मुम्बई/ देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुम्बई में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के प्रमुख उद्योग समूहों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री धामी ने सभी निवेशकों को आगामी 8-9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्ट समिट हेतु आमत्रित भी किया |
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजाधानी ही नहीं बल्कि यह भारत के विकास की अनूठी कहानी का एक प्रमुख भाग है। जहां मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, वहीं उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी है, इसलिए इन दोनों के बीच परस्पर समन्वय एवं साझेदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, विशेषकर मुंबई और उत्तराखंड एक दूसरे के पूरक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए जहां आधुनिक तकनीक तथा प्रबंधकीय कौशल आवश्यक है, वहीं आध्यात्मिक शक्ति एवं शांति भी अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने भ अपनी जीएसडीपी को आगामी 5 वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इस क्रम में सशक्त उत्तराखण्ड मिशन प्रारंभ किया है। 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 भी इसी मिशन का एक विशिष्ट भाग है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसरों में वृद्धि सहो सकेगी। उन्होंने कहा कि अब तक के रोड श से लगभग एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उससे यह सिद्ध होता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों के उद्यमी भी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।उन्होंने कहा के प्रदेश सरकार ने सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल सिद्धांत को अपनाकर राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 2015 में प्रभावी प्रशासन के लिए प्रो-एक्टिव गवर्नेस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन का जो सूत्र दिया था, सरकार उसी को आत्मसात करने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लाइसेंस आदि के अनुमोदनों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था में सुधार किया गया हैं तथा व्यवसाय की स्थापना और संचालन के लिये आवश्यक सभी स्वीकृतियों के लिए वन स्टॉप शॉप व्यवस्था भी शुरु की है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार उत्तराखंड में उद्योग समूहों को अपने उद्योग स्थापित करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मजबूत नीतिगत ढांचे में निवेशक हितैषी नीतियां बनाने के लिए कई नई नीतियां बनाई गई हैं, कई नीतियों को सरल बनाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ0 एस.एस सन्धु, सचिव डॉ0 आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने केंद्र पोषित योजना, 15वें वित्त तथा पांचवें राज्य वित्त योजनाओं की समीक्षा की
देहरादून, शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चल रही केंद्र पोषित योजना, 15वें वित्त तथा पांचवें राज्य वित्त योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि आज पांच जिलों टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली तथा रूद्रप्रयाग के अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई है जिसमें कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन, सेग्रीगेशन, लीगेसी वेस्ट तथा ठोस अवशिष्ठ प्रबन्धन को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिये।
मंत्री ने महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना तथा पीएम आवास योजना की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने दीनदयाल अन्त्योदय मिशन के तहत चलाये जा रहे स्वरोजगार कार्यक्रम तथा स्वंय सहायता समूह की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकायों में स्वंय सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाए जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। मंत्री ने कहा कि स्वंय सहायता समूह से जुड़ी हमारी बहिनों के द्वारा कुछ सराहनीय उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए विभाग की ओर से अमेजॉन तथा फ्लिप कार्ड जैसी ऑनलाईन शॉपिंग साईट से भी समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी सभी बहिनों को आसानी से बाजार उपलब्ध हो पायेगा।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि नगर निकायों में वित्त की कमी न होने पाए इसके लिए विभाग हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों हेतु समय पर डीपीआर तैयार करें जिससे जनता को किये जा रहे विकास कार्यों का लाभ ससमय प्राप्त हो सके। उन्होंने 15वें वित्त तथा पांचवें राज्य वित्त योजनाओं पर भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हमारे नगर निकाय और अधिक सुदृढ़ हों इसके लिए विभाग हमेशा से प्रयासरत है।
मंत्री ने बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनता से जुड़े हुए विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि नगर निकायों में आश्रय स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यूजर चार्ज पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके लिए अधिशासी अधिकारियों को कार्य स्थलों का समय-समय पर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।
मंत्री ने सभी अधिकारियों को आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए भी तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निकायों में साफ सफाई, स्ट्रीट लाईट, सार्वजनिक शौचालयों, सार्वजनिक मूत्रालयों की समुचित व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अशोक पाण्डे, सहायक निदेशक, शहरी विकास, राजीव पाण्डे, सहायक निदेशक, शहरी विकास तथा अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
भिकियासैण में समाज कल्याण विभाग ने आयोजित किया बहुउद्देशीय शिविर
अल्मोड़ा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैण में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 62 समस्यायें दर्ज की गयी। जिनमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख किया गया। इस बहउदेषीय षिविर के अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि रानीखेत दिनेश घुघतियाल द्वारा की गयी।
इस दौरान शिविर में शिकायताकर्ता ग्राम जैतखोला हरी सिंह बिष्ट द्वारा नाकुरी तोक में सड़क निर्माण किये जाने, सरपंच केदार मंदिर समिति आनन्द सिंह मनराल द्वारा रामगंगा नदी पर अस्थाई पुल बनाये जाने, भिकियासैण निवासी खीम सिंह द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल नहीं आने, ग्राम तोलकांडे ज्येष्ठ प्रमुख संजय सिंह द्वारा जीना पानी उगलिया मोटर मार्ग का मुआवजा, जीनापानी में चिकित्सालय खोलने, ग्राम चनाली प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं जिसमें मोटर के आस-पास झाड़ियों का कटान करने, मुख्य मोटर मार्ग में हो रहे गडढों को सही करने, ग्राम प्रधान जैनल द्वारा सोलर हैण्डपम्पों की मरम्मत करने, भिकियासैण निवासी गोपाल सिंह जीना द्वारा नगर पंचायत भिकियासैण में निवासरत लोगों के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ न मिल पाने, ग्राम सोली दिनेश चन्द्र द्वारा झूलते विद्युत तारों को ठीक करने, पेयजल लाइन को ठीक करने, पेयजल टैंको के निर्माण करने आदि समस्यायें विभिन्न ग्राम प्रधानांे व आम जनता द्वारा दर्ज करायी गयी।
दर्ज सभी शिकायतों को निस्तारण सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख करते हुये विधायक प्रतिनिधि द्वारा सभी अधिकारियों से अपील की कि वे दर्ज शिकायतोें का त्वरित संज्ञान लेते हुये निर्धारित समयन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण करते हुये शिकायतकर्ता को भी दूरभाष से अवश्य जानकारी दी जाय। विधायक प्रतिनिधि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गयी है जिनका उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण एक स्थान पर हो इसलिए इस शिविर को आयोजित किया गया है।
इस शिविर में अधिकांश शिकायतें पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 01 वृद्वावस्था का आवेदन पत्र, 07 यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये गये तथा 01 पंेशन निस्तारण आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, ग्राम्य विकास विभाग 12 बीपीएल कार्ड बनाये गये, कृषि विभाग द्वारा 25 पशुपालकों को दवाईयों का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 24 लोगों को सब्जी बीज व रसायन का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 62 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाई वितरित की गयी। पर्यटन विभाग द्वारा 08 लोगों होम स्टे, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन मद एवं होटल व मोटल के आवेदन पत्र वितरित किये गये। 08 नन्दागौरा के आवेदन पत्र बाल विकास विभाग को प्राप्त हुये साथ ही अन्य विभागों द्वारा लोगों को अपने विभाग के सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी लोगों को दी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी भिकियासैण सीमा विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा रानीखेत श्रीमती लीला बिष्ट, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, तहसीलदार निशा रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी।
Recent Comments