Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowसीएम धामी ने की नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल...

सीएम धामी ने की नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट की। इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

 

भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान : ऋषिकेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

‘बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आगामी 20 मार्च तक सभी शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति अभिभाषण का होना है कार्यक्रम’

ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान की हुई बैठक आयोजित** –  Devbhumi JK News
(आरती वर्मा)

डोईवाला (दे.दून), भानियावाला में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला ऋषिकेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया | बैठक का आयोजन
जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता और जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल, मंडल महामंत्री रविंदर बेलवाल के संचालन में किया गया। बैठक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा , विशेष अतिथि सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक , विधायक बृजभूषण गैरोला , प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट , जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया । मुख्य अतिथि रेखा वर्मा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के विषय में विस्तृत रूप कार्यकर्ता गणों से जानकारी साझा की। सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता दिन-रात सुशासन हेतु संकल्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ज्यादा से ज्यादा बहुमत दिलाने के लिए प्रयासरत रहता है। विशेष अतिथि सांसद डॉ श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर पन्ना प्रमुख तक की योजना से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने में सफल होता है,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को विकास के पथ पर अग्रसर करते भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं। कार्यकर्ताओं को फिर से आगामी नगर पालिका चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का आव्हान किया । विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का नकल विरोधी कानून आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभदायक होगाम,आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए यह कानून मील का पत्थर साबित होगा । प्रदेश प्रभारी बूथ सशक्तिकरण अभियान आदित्य कोठारी ने शक्ति केंद्र संयोजक ,शक्ति केंद्र प्रभारियों और अल्पकालीन विस्तारकों को उनके आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द बूथ समितियों के निर्माण की ओर अग्रसर होने के लिए निर्देशित किया । जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आगामी 20 मार्च तक सभी शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति अभिभाषण कार्यक्रम होना है, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने सभी शक्ति केंद्र संयोजकों से बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल करने और बूथ समितियों का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments