Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

मुख्यमंत्री धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिल्ली प्रवास पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। लगभग एक घण्टे तक चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने अमित शाह को पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा और उन क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबन्धन, राहत व बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बुधवार को अपराह्न लगभग 3 बजे मुलाकात हुई। यह मुलाकात लगभग एक घण्टे तक चली। मुलाकात का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस दौरान राज्य के विकास को लेकर चर्चा हुई। खासतौर पर उन्होंने अमित शाह को दैवीय आपदा से राज्य में हुई क्षति के बारे में जानकारी दी। शाह ने आश्वासन दिया है कि सुख दुख में केन्द्र सरकार मजबूती से उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।फिलहाल इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद उत्तराखंड में तमाम मंत्रियों की दिल की धड़कनें बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments