Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandसीएम धामी ने की कालूवाला, डोईवाला में जल संरक्षण अभियान के तहत...

सीएम धामी ने की कालूवाला, डोईवाला में जल संरक्षण अभियान के तहत डोईवाला विकासखण्ड में सौंग नदी के बांये तट पर स्थित जौली नहर के हेड पर जल संरक्षण और संर्वद्धन योजना का लोकार्पण

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कालूवाला, डोईवाला में जल संरक्षण अभियान के तहत डोईवाला विकासखण्ड में सौंग नदी के बांये तट पर स्थित जौली नहर के हेड पर जल संरक्षण और संर्वद्धन योजना का लोकार्पण किया। स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण (सारा) द्वारा नाबार्ड मद के अन्तर्गत लगभग 03 करोड़ 80 लाख की लागत से जल संरक्षण और संर्वद्धन की यह योजना पूर्ण की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण अभियान – 2024 की मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में जल के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। इसके लिए सरकार के प्रयासों के साथ ही जनसहभागिता की भी आवश्यकता है। उत्तराखण्ड में नौले, धारे, नदियां जैसी अमूल्य संपदा है। हम सभी  को संकल्प लेना होगा कि पहाड़ का पानी और जवानी राज्य के ही काम आएं। उन्होंने कहा कि जहां जल प्रवाहमान होता है वहां जीवन भी प्रकाशवान होता है। हमें भविष्य की चुनौतियों का समाधान अतीत के पुनर्जागरण के साथ करना होगा। जल संवर्द्धन की पहल को जीवन से जुड़ा विषय बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जल समाप्त हो गया तो जीवन भी समाप्त हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में जल संकट पूरे विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है। अनियंत्रित प्रयोग से जल के स्रोत तेजी से समाप्त हो रहे हैं। जल संरक्षण सप्ताह का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को जल प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण के प्रति गंभीर है। जल संरक्षण के लिए विभिन्न विभागों को सम्मिलित किया जा रहा है। इन प्रयासों को अधिक बल देने के उद्देश्य से ’सारा’ का गठन किया गया है। सारा द्वारा लगभग 500 पेयजल योजनाएं और 200 जलधाराएं चिन्हित की गई हैं जिन्हें पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल का संचय करने वाले बांज के वृक्ष समाप्त हो रहे हैं और आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अपनी भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए हमें जल और वनों का संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रांट से कालूवाला को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण लोक निर्माण द्वारा किया जायेगा। बाबा कालूसिद्ध मंदिर के पीछे सौंग नदी के बायें तट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कालू सिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कर कालू सिद्ध बाबा से प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के कारण जलस्रोत लगातार सूख रहे हैं। जल संरक्षण एवं संवंर्द्धन के लिए जिस योजना का आज लोकार्पण किया गया है, इस योजना से कालूवाला, बड़ोवाला, भारूवाला, भंगनाला एवं जौलीग्रांट के लगभग 06 हजार ग्रामवासियों के खेतों की सिंचाई होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के कारण उत्तराखण्ड में सारा प्राधिकरण का गठन किया गया है।
कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल ने कहा कि जल संरक्षण और संवर्द्धन केवल सरकारी प्रयासों से ही सम्भव नहीं है। इसमें जन सहभागिता जरूरी है। सबको जल का सही उपयोग करना होगा। तापमान तेजी से बढ़ रहा है। जल स्तर घट रहा है। हमें जल संरक्षण को मिशन मोड में लेना होगा।
इस अवसर पर विधायक  बृज भूषण गैरोला, अपर मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन, सचिव  शैलेश बगोली, डॉ. आर. राजेश कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सारा नीना ग्रेवाल एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की लेकर भाजपा ने आयोजित की बैठक

देहरादून, श्री देव सुमननगर मण्डल मसूरी विधानसभा एवं धर्मपुर विधानसभा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ 21 जून के उपलक्ष्य में परेड़ ग्राउन्ड़, देहरादून में आयोजित होने वाले ‘सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम’ को लेकर दोनों मंडलों में महानगर भाजपा के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता श्री देव सुमन नगर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप रावत एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के उपाध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने की।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि”योग भगाए रोग, यह कहावत सदियों पुरानी है। हमारे ऋषि-मुनि नियमित योग करते थे और स्वस्थ रहते हुए लंबा जीवन जीते थे। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। भारत के योग के महत्व को देश ने ही नहीं बल्कि सारी दुनिया ने भी माना है।”
” आज ग्लोबल वार्मिंग के प्रकोप से बचने हेतु एवं स्वस्थ समाज बनाने हेतु हमें स्वयं से जागरूक होकर पर्यावरण की चिंता करनी होगी.” बैठक में आगामी 30 जून को होने वाली ‘मन की बात’ 16 जुलाई को ‘हरेला पर्व’ से संबंधित भी चर्चा की गई |
बैठक में भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा के वरिष्ठ नेता श्री आर एस परिहार मण्डल प्रभारी उमा नरेश तिवारी डॉ श्यामा प्रसाद मंडल के प्रभारी विमल उनियाल पूनम नौटियाल जी निरंजन डोभाल अरविंद डोभाल मंडल महामंत्री श्री आशीष थापा जी, अंकित जोशी निवर्तमान पार्षदगणों में भूपेंद्र कठैत मंजीत रावत योगेश घाघट सत्येंद्र नाथ युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता भावना चौधरी मोहन बहुगुणा प्रमोद थापा जीवन लामा , श्रीमती सुनीता सिरोही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के महामंत्री कमल राठोर मोहन जोशी विधानसभा की वरिष्ठ नेता अनुराधा वालिया सुनिल कुमार मंजू कौशिक पुनम पांडे रोशन सिंह आदि अन्य पदाधिकारी/कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments