Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowसीएम धामी ने किया पहाड़ी खाने की रेसेपी पर आधारित पुस्तक “The...

सीएम धामी ने किया पहाड़ी खाने की रेसेपी पर आधारित पुस्तक “The Heavenly Abode” का विमोचन

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पहाड़ी खाने की रेसेपी पर आधारित पुस्तक The Heavenly Abode पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों एवं व्यंजनों को बढ़ावा देने की दिशा में यह सराहनीय प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल की जो बात कही है। उस दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी से अपनी यात्रा व्यय की 5 प्रतिशत धनराशि स्थानीय उत्पादों के क्रय पर व्यय करने की बात कही है।

‘‘The Heavenly Abode’’ पुस्तक की लेखिका स्मृति हरि एवं आशु जैन ने कहा कि इस पुस्तक में उत्तराखण्ड के स्थानीय व्यंजनो के बारे में जानकारी दी गई है। अन्य देशों के लोगों को भी उत्तराखण्ड के स्थानीय व्यंजनों के बारे में जानकारी हो इसलिए यह पुस्तक अंग्रजी में लिखी गई है। उन्होंने कहा कि पुस्तक के माध्यम से उत्तराखण्ड के मोटे अनाजों एवं जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है |

 

 

कल के लिए जल अभियान के अन्तर्गत सीडीएस विपिन रावत की स्मृति बनाएं तालाब

उत्तरकाशी, देश के पहले सीडीएस स्व. विपिन रावत की याद में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांगड़ा भिलंगना टिहरी गढ़वाल के छात्रों एवं शिक्षकों ने 10 तालाब बनाए। राज्य में पानी को सहेजने के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है |

कल के लिए जल अभियान से प्रेरित होकर शिक्षक श्री चैतराम सेमवाल ने छात्रों के साथ मिलकर 10 छोटे बड़े तालाब बनाए। जिनकी लंबाई 5 फिट लंबे 5 चोडे व 2 फिट गहरे है। एक बड़ा तालाब जो 12 फिट लंबा , 15 फिट चोड़ा व 2 फिट गहरा है। शिक्षक द्वारा छात्रों से जल संरक्षण को लेकर बात कहीं गई की कैसे हम बहते पानी को रोककर पानी के संकट को दूर कर सकते है, साथ ही वन्यप्राणियों, पशु पक्षी व पालतू जानवर पानी पी सके। गांव से लगे डोबला तोक में छोटे से जल स्रोत के बहते पानी को रोक कर 10 तालाब, जल कुंड बनाए। छात्रों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने वाले शिक्षक चैतराम सेमवाल ने बताया कि वे शिक्षण कार्य से पूर्व भारतीय सेना में कार्यरत थे इस लिए उन्होंने सोचा कि देश के पहले सीडीएस विपिन रावत को विशेष श्रद्धांजलि देने का मन बनाया, साथ ही बच्चे पानी के महत्व को समझे। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी से शुरू हुए कल के लिए जल अभियान जिसकी तस्वीर उन्होंने प्रधानमंत्री जी की मन की बात में देखी। तब से तय किया कि अपने स्कूल में भी पानी को लेकर बच्चों के साथ प्रयास किया जाएगा।

क्या है कल के लिए जल अभियान :
जन्मदिन, जीवन के विशेष यादगार पल, सालगिराह एवं प्रियजनों की याद में वर्षा जल एवं बहते पानी को सहेजने के लिए जन भागीदारी से पानी के तालाब, जल कुंड बना कर जल संकट को दूर करने की मुहिम है।
जनपद उत्तरकाशी में सामाजिक कार्यकर्ता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने अभियान से लोगों को प्रेरित किया जिसके फलस्वरूप चाम कोट गांव में लोगों के द्वारा 3500 सौ तालाब बनाए गए जो आजकल राज्य में चर्चा में है। गौरतलब हो कि द्वारिका प्रसाद सेमवाल समसामायिक कार्यो से पहाड़ के लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं, उनके द्वारा चलाया गया बीज बम अभियान आज पर्यावरण संरक्षण का एक सटीक तरीका बन गया |
इस कार्य में अनीषा, अमीषा, सविता, सचिन सिंह, अनुज, राहुल सिंह, लक्की, विपिन, रवीना, अनीता, शिवानी, शिवम् सिंह, मानव सिंह सहित स्कूल के शिक्षक लोकेंद्र राणा, विजेंद्र सिंह, राकेश कुमार, साधना पंवार, प्रधानाचार्य आर एस यादव का सहयोग भी रहा।

 

मिशन 4G+ (गौ, गंगा, गाँव और गाँधी) की भव्य जागरूकता रैली का मंत्री गणेश जोशी ने फ्लैग आॕफ कर किया शुभारंभ

देहरादून: मिशन 4G+ (गौ, गंगा, गाँव और गाँधी) की भव्य जागरूकता रैली का फ्लैग  ऑफ करते मंत्री गणेश जोशी।* - Uttarakhand Kesari

‘विधायक बृज भूषण गैराला ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता’

देहरादून, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने रिंग रोड़ स्थित स्काई गार्डन में डोईवाला विधानसभा विधायक बृज भूषण गैराला की अध्यक्षता में भारतीय विकास एवम् शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित मिशन 4G+ (गौ, गंगा, गाँव और गाँधी) की भव्य जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया।
जागरूकता रैली स्काई गार्डन से प्रारंभ होकर रिस्पना पुल स्थित मीनाक्षी वेडिंग प्वाइंट में समापन होगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं की महिलाओं ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में जागरूकता रैली में शामिल हुई। इस अवसर पर मंत्री ने आयोजको को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित क्रामेंकी बात कही।
मंत्री जोशी ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने भविष्य को बेहतर जीवन शैली देने के लिये हमें प्रण लेना होगा जल, मिट्टी,गांव के संवर्धन के लिए कार्य करें और अपनी युवा पीढ़ी को जड़ों से जोडें और अपनी धरोहर / संस्कृति से रूबरू करायें। उन्होंने कहा समाज में गौ, गंगा, गांव और गांधी के महत्व को बताने और इनकी विचारधारा के प्रचार प्रसार को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल, सुभाष भट्ट, संस्था सचिव हरीश रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments