हरिद्वार 27 जुलाई (कुलभूषण) कांवड मेला सम्पन्न होने के उपरान्त देर रात से ही हरकी पौडी क्षेत्र सहित नगर के विभिन्न गंगा घाटो के किनारे तथा रोडी बेलवाला क्षेत्र व नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान चला गंगा घाटो तथा समस्त क्षेत्र में फैली गंन्दगी को साफ करने का अभियान चलाया। जिसके चलते नगर के विभिन्न क्षेंत्रों में फैली गंदगी को साफ करने का काम शुरू किया गया।
मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व मे नगर निगम के विभिन्न अधिकारियो व कर्मचारियो की टीम ने लगातार देर रात से लेकर बडे सवेरे तक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न स्थानो पर नगर निगम के कर्मचारीयो की टीमो ने सफाई व्यवस्था बनाने का काम किया। नगर निगम आयुक्त का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी लगातार सफाई व्यवस्था को बनाने के लिए कार्य कर रहे है। जल्द ही नगर के प्रमुख मार्गो व विभिन्न स्थलो में फैली गंदगी व कुडे के ढेरो को हटाने का काम तेजी से कराया जा रहा है जिससे की स्थानीय जनता को परेशानी का सामना न करना पडे। विदित हो कि कांवड मेला चलने के चलते नगर में विभिन्न गंगा घाटो तथा नगर में विभिन्न स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे है ऐसे में नगर में सफाई व्यवस्था बनाना नगर निगम के लिए किसी चुनौति से कम नही हैं । कावंड मेला सम्पन्न होने के तुरन्त बाद एमएनए सहायक एमएए व समस्त सेनेट्री इंस्पेक्टरो सहित विभिन्न सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा मे कार्य पर लगे है।
Recent Comments