हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण) 31यू0के0 बटालियन हरिद्वार के एन0सी0सी0 कैडिटों द्वारा पुनित सागर अभियान के तहत आज दिनांक 01 अप्रैल 2022 को सतनाम् साक्षी घाट हरिद्वार में चलाया गया तथा स्वच्छता अभियान के माध्यम से सभी को प्रेरणा दी साथ ही उत्तराखण्ड के लोगों और देश के नोजवानों को भी अपने आस.पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के ए0एन0ओ0 कैप्टन डा0 राकेश भूटियानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा पुनित सागर अभियान के तहत देश के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में 31 यू0के0 बटालियन द्वारा भी आज इस अभियान को कैडिटों द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में चलाया गया।
इस अभियान में एस0डी0 एवं एस0 डब्लू के 50 कैडिटों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल पी0एस0 शिकरवार एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीप राणा सहित सूबेदार मेजर डी0वी0 थापा तथा अन्य टी0आई0 स्टाफ उपस्थित रहें।
रिक्त पदों को लेकर पंचम वित्त आयोग की संस्तुति अस्वीकार्य : मुरली मनोहर
हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण) मायापुर स्थित यूनियन भवन में अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मजदूरों की इस लड़ाई में हम आपके साथ खड़े हैं पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुति जो पद तीन साल से खाली पड़े हैंए उन्हें मृत घोषित करना अस्वीकार्य हैं व निंदनीय है और उन्होंने इसे सरकार के मजदूर विरोधी रवैये की कड़े शब्दों में निंदा कीए इंटक के राष्ट्रीय सचिव अशोक टंडन ने कहा कि पहले ही राज्य में कर्मचारियों की भारी कमी हैं और सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात हैं और मजदूरी की इस लड़ाई को लड़ने का काम सभी मजदूर संगठन करेंगे ए पूर्व पार्षद अमन गर्ग व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा सरकार का यह फैसला मजदूर विरोधी गरीब विरोधी हैं और इनके इस फैसले से यह साबित हो गया है कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है और सरकार के इस फैसले के विरूद्व लड़ने का काम करेंगे॥
बैठक में देवाशीष भट्टाचार्य मुकुल जोशी सुरेंद्र तेश्वर राजेंद्र चुटैला अशोक गुप्ता राजेंद्र श्रमिक नीरज बागड़ी आदि लोग उपस्थित रहे॥
Recent Comments