हरिद्वार अगस्त 25 (कुल भूषण शर्मा) डेंगू व कोरोना से बचाव हेतु चलाये जा रहे सफाई व जागरूकता अभियान के तहत वार्ड नं. 3 दुर्गानगर में सफाई निरीक्षक विकास छाछर के संयोजन व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में सघन सफाई अभियान चलाया गया। ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जागरूकता व अपने आस-पास की स्वच्छता से ही डेंगू व कोरोना को परास्त किया जा सकता है। डेंगू का मच्छर सदैव साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए अपने घर के आस-पास, कूलर, फ्रिज, पुराने टायर, बड़े बर्त्तनों में पानी जमा न होने दें। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आज समूचे दुर्गानगर में वृहद स्तर पर नगर निगम की टीम ने नमामि गंगे, एशियन पेंट्स, आकांक्षा इण्टर प्राइजेज व क्षेत्रवासियों के सहयोग से प्रत्येक घर को सेनेटाइज करने के साथ-साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया ।
इस अवसर पर सुखेन्द्रसिंह तोमर, मा. गंगाराम पाल, जनेश्वर त्यागी, राजेश सूद, रामदयाल यादव, शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, भाजयुमो के वार्ड अध्यक्ष भारत नन्दा, रूपेश शर्मा, नीरज शर्मा, आशू आहूजा, दिनेश शर्मा, मनोज पाल, रमेश कुमार, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, विशाल गुप्ता के साथ ही नगर निगम के सफाई निरीक्षक विकास छाछर, सफाई नायाक सुभाष खैरवाल, गोपाल हवलदार, काका हवलदार, आकांक्षा इण्टर प्राइजेज से अनिल त्रिपाठी, अरूण कुमार, अर्जुन, काली चरण समेत क्षेत्रवासियों ने सफाई अभियान में सहयोग प्रदान किया। ।
Recent Comments