Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowयोजनाबद्ध तरीके से की जाये नालों की सफाई: अनिरूद्ध भाटी

योजनाबद्ध तरीके से की जाये नालों की सफाई: अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार 22 मई( कुलभूषण )नालों की सफाई व्यवस्था को जांचने के लिए भाजपा पार्षद दल ने वार्ड नं  तीन नौ व दस  में नालों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से नालों की सफाई होनी चाहिए। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की अनियमितता व धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मेयर को बिना पक्षपात के सभी वार्डों में नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ करवाना चाहिए।

पार्षद विनित जौली ने कहा कि मंसा देवी व बिल्वकेश्वर की पर्वत श्रृंखलाओं से आने वाली जलधारा उनके वार्ड में विभिन्न नालों के माध्यम से निकलती हैं। वार्ड में अधिकांश नाले मलबे व कचरे से अटे पड़े हैं। वर्षाकाल में ललतारौ पुल झलकारी बस्ती श्रवणनाथ नगर व काशीपुरा में जल भराव की आशंका बनी हुई है इसके लिए नालों की सफाई का कार्य तुरन्त प्रारम्भ होना चाहिए।
निरीक्षण में पार्षद विनित जौली अनिल वशिष्ठ ललित सिंह रावत कमल बृजवासी दीपांशु विद्यार्थी सूर्यकान्त शर्मा अमित गुप्ता संदीप गोस्वामी  शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments