Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandअंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाया, पिता...

अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाया, पिता भी भाजपा से निष्कासित

देहरादून, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य की पिछड़ा वर्ग आयोग से छुट्टी कर दी गई है। अंकित आर्य पिछड़ा वर्ग आयोग का नामित उपाध्यक्ष था। वहीं आरोपी के पिता व वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद आर्य को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित उपाध्यक्ष अंकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी स्वदेशी भवन, आर्य नगर, हरिद्वार को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003 (अधिनियम संख्या 7 वर्ष 2003) की धारा 5 की उपधारा 3 (च) के तहत तत्काल प्रभाव से उक्त पद से पदमुक्त किया गया है।

प्रमुख सचिव एल फैनई द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। तदक्रम में अंकित आर्य को अनुमन्य सुविधाऐं भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

इसके साथ ही हत्यारोपी पुलकित आर्य के पिता डॉ. विनोद आर्य और अंकित आर्य को भाजपा से निष्काषित करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments