Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ करेगा कर्मचारियों को सम्मानित

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ करेगा कर्मचारियों को सम्मानित

हरिद्वार 14 अगस्त (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार ने संविदा उपनल डॉट्स कर्मियों ठेका सफाई कर्मियों को ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 75 वें स्वंत्रतता दिवस के पावन पर्व पर स्वयं सम्मानित करने का  लिया  निर्णय  ।
दिनेश लखेडा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महेश कुमार प्रदेश ऑडिटर राजेन्द्र तेश्वर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिलाध्यक्ष हरिद्वार शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवए जिला ऑडिटर शीशपाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन भगत की सातसदस्य समिति ने जिला चिकित्सालय हरिद्वार महिला चिकित्सालय राजकीय मेला चिकित्सालय सी एम ओ कार्यालय टी बी चिकित्सालय कार्यालय से जिन कर्मचारियों ने कोविड महामारी और सामान्य समय में अच्छा कार्य किया है उनको प्रशस्ति पत्र एवं उनको देश के तिरंगे का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

संघ केेे पद्वाधिकारीयो ने अभी तक प्रोहत्साहन भत्ता नही दिये जाने पर रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही खेद का विशय है कि विभिन्न मंचो पर छोटे कर्मचारियो के विकास व प्रोत्साहन की बडी बडी बाते करने वाले अधिकारी कर्मचारियो के प्रति कितने गम्भीर व चिन्तित है यह इस बात से पता चलता है कि बार बार आष्वासन मिलने के बाद भी प्रोत्साहन भत्ते का भुगतान नही किया जा रहा है।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इसलिये संघ ने कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए जिन कर्मियों ने कोविड महामारी और सामान्य काल में रोगियों की सेवा निस्वार्थ भाव से की है उनको संघ 75 वें स्वंत्रतता दिवस पर सम्मनित करेगा और मुख्यमंत्री से कर्मचारियों के लिये प्रोहत्साहन भत्ता दिलाने हेतु न्याय की अपील करेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments