Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowसिटी मजिस्ट्रेट ने ऋषिकुल पहुँच अपनी पत्नी को लगवायी वैक्सीन

सिटी मजिस्ट्रेट ने ऋषिकुल पहुँच अपनी पत्नी को लगवायी वैक्सीन

हरिद्वार 23 मई (कुलभूषण)  ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड.19 वैक्सीन सेन्टरए जिसमे वरिष्ट नागरिकों एवं 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों  को कोविड.19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस दी जा रही है।

सभी कोविड19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड.19 वैक्सीन लगवाने के लिये भी विशेष उत्सुकता दिखाई दी। वैक्सीन टीम में विकास देशवाल तनुजा नौटियाल डा0उर्मिला पाण्डेय शैलजा सलोनी श्रीमती पूनम सतेन्द्र नेगीए अंकित कुमार विजयपाल ने सक्रिय सहभागिता की।

ऋषिकुल महाविद्यालय कोविड 19 वैक्सीनेसन सेन्टर पर विशेषकर चलने फिरने में असमर्थ अति वरिष्ठ नागरिको  को उनकी गाडी में ही बैठे हुए वैक्सीन लगवायी गयी  नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने भी आज वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देव को कोविड 19 वैक्सीन लगवाई। नगर मजिस्ट्रेट ने भी वैक्सीनेसन सेन्टर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ साथ रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी और रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा समर्पण भावना से किये जा रहे कार्यो की विशेष प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments