Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandनगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पुलिस को किया सम्मानित

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पुलिस को किया सम्मानित

ऋषिकेश, पुलिस की जनता के प्रति सहयोगी भूमिका और विगत दिनों नगर के दो व्यापारियों के साथ अलग-अलग हुई घटनाओं में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की ओर से की गई तुरंत कार्रवाई, आरोपित की गिरफ्तारी तथा व्यापारियों को उनकी धनराशि बरामद कर वापस दिलाने पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पुलिस को सम्मानित किया।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि तीन दिन पूर्व ऋषिकेश निवासी व्यापारी गुरविदर सिंह का ड्राइवर छोटा हाथी वाहन सहित उनके चार लाख 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गया था। इसकी तहरीर उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी की लोकेशन खंगाली। गाड़ी की लोकेशन अंबाला मिली जिसको अंबाला से बरामद किया गया तथा पुलिस की सक्रियता से आरोपित चालक मसूरी के नजदीक कैम्पटी फाल से पकड़ा गया। चालक से चार लाख 20 हजार रुपये भी बरामद हो गए। अन्य घटना लक्ष्मण झूला रोड पर मनोज नौटियाल के साथ हुई। जिसमें उनके 70 हजार रुपये पर्स सहित गिर गए। पुलिस ने सीसीटीवी की लोकेशन को देखते हुए उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला जिसने वह पर्स उठाया था। तथा व्यापारी के 70 हजार रुपये की पूर्ण धनराशि भी बरामद कर ली। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा कार्य करने पर पुलिस को सम्मानित किया जाना चाहिए इससे पुलिस का मनोबल भी बढ़ता है। बुधवार को ऋषिकेश कोतवाली में व्यापारियों ने कोतवाल रवि सैनी, एसएसआइ डीपी काला, उप निरीक्षक अरुण त्यागी, उमाकांत, नवनीत नेगी, मनोज कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रवि जैन, पार्षद राकेश मियां, अरविद जैन, राजकुमार तलवार, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, प्रदीप गुप्ता, संदीप खुराना, एकांत गोयल, अभिषेक शर्मा, आशु डंग, महेश किगर, अमर गुप्ता, नवीन गांधी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments