Saturday, January 11, 2025
HomeUncategorizedसीएमओ ने दी अनुबंध निरस्त करने की संस्तुति,आत्मदाह का फैसला बृहस्पतिवार तक...

सीएमओ ने दी अनुबंध निरस्त करने की संस्तुति,आत्मदाह का फैसला बृहस्पतिवार तक किया स्थगित

देहरादून(डोईवाला), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सालय डोईवाला का निजी अस्पताल से अनुबंध समाप्त करने की मांग को लेकर पिछले 34 दिनों से धरने पर बैठे उत्तराखंड क्रांति दल के आंदोलनकारियों से मिलने आज सीएमओ मनोज उप्रेती आए और उनसे विस्तार से वार्ता की।

यूकेडी नेताओं से मुलाकात करने के बाद देहरादून के सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा कि, अस्पताल का कार्य संतोषजनक न होने के कारण और आंदोलनकारियों की भावना को देखते हुए वह अनुबंध समाप्त करने की संस्तुति शासन और महानिदेशक को भेज देंगे और संस्तुति करेंगे कि, अस्पताल का संचालन पूर्व की तरह ही सरकारी नियंत्रण में हो जाए।

एग्रीमेंट की सेवा शर्तों को विस्तार से सीएमओ के सामने रखने के बाद यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने सीएमओ से दो टूक कह दिया कि, आंदोलन और अनशन तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक सरकारी अस्पताल का अनुबंध निजी अस्पताल से खत्म नहीं हो जाता।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि, सोमवार को सुनिश्चित किया गया आत्मदाह का फैसला सीएमओ की स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यदि तीन दिन में अनुबंध निरस्त नहीं हुआ तो शासन-प्रशासन को कोई दूसरा अल्टीमेटम दिए बगैर बृहस्पतिवार को आत्मदाह किया जाएगा।

 

डा. ईशान पुरोहित के काव्य संग्रह “मैं क्यों हारूँ” का हुआ लोकार्पण

‘कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री प्रो. आदित्यनारायण पुरोहित और लोकगायक व कवि नरेंद्र सिंह नेगी थे मुख्य अतिथि’

देहरादून, दून विश्वविद्यालय के रंगमन्च, लोक व प्रदर्शनकारी कला विभाग, एसडीएफपी ट्रस्ट और विनसर प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में ‘पहल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पदमश्री प्रो. आदित्यनारायण पुरोहित ने की जबकि प्रख्यात लोकगायक व कवि नरेंद्र सिंह नेगी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।

 

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने उत्तराखण्ड के संदर्भ में उध्य्मिता के भाव के प्रसार पर बल देते हुए क्षेत्र् की अस्मिता का बोध कराया।युकोस्ट के महानिदेशक, डा. राजेंद्र डोभाल, प्रो. डी. आर. पुरोहित और प्रो. के. सी. पुरोहित थे।

ईशान पुरोहित के नए काव्य संग्रह मैंं क्यों हारु की समीक्षा श्रीमती बीना बेजवाल, श्री गिरीश सुंदरीयाल व डा. अंजू भट्ट ने की। कार्यक्रम के प्रस्तोता गढ़वाल के ख्यातिप्राप्त कवि गणेश खुगशाल ‘गणी’ रहे।
अपनी तरह के इस विशिष्ट कार्यक्रम के आयोजक डा. ईशान पुरोहित, डा. गुंजन पुरोहित और कीर्ति नवानी थे।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में उध्य्मिता के कुछ सफल प्रयास शीर्षक से आयोजित सत्र में विनय के.डी. व अखिलेश डिमरी ने ग्रामीण पर्यटन पर अरन्य रंजन ने सत्कार्,मंजू टम्टा ने लोक संस्कृति, प्रकाशन् क्षेत्र् में कीर्ति नवानी, पारम्परिक पहनावा पर कैलाश भट्ट और स्थानीय उत्पाद पर प्रस्तुतिकरण देते हुए अपनी जीवन यात्रा और उध्यमिता से अवगत कराया। कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने प्रतिभागियो को स्मृति चिह्न् देकर सम्मनित किया।

डा. ईशान पुरोहित के काव्य संग्रह ”मैंं क्यों हारु” का लोकार्पण प्रो. आदित्य नारायण पुरोहित डा. नरेंद्र सिंह नेगी, प्रो. डी. आर. पुरोहित, प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो, के. सी. पुरोहित ने किया।

अंत में कवियत्री सम्मेलन सत्र की अध्य्क्षता श्रीमती बीना बेंजवाल ने की जबकि डा. अंजू भट्ट, ज्योत्सना जोशी, प्रेमलता सजवाण, मधुर वदिनी तिवारी, कान्ता घिल्डियाल, सुनीता चौहान एवं गीता गैरोला ने काव्य पाठ कर श्रोताओ को मन्त्रमुग्ध किया। गौरतलब है कि डा. ईशान पुरोहित का यह तीसरा काव्य संग्रह प्रकाशित हुआ है। इससे पूर्व उनके दो काव्य संग्रह ‘ जीवन तो चलता रहता है’ और ‘बाकी हूँ अभी ‘ प्रकाशित हो चुके हैं।

 

श्री बालाजी सेवा समिति ने कराया 21 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह

‘कन्या गरीब नहीं है बल्कि हमारी व्यवस्था गरीब है, इसे मिलकर करना होगा सही : जोगिंदर पुंडीर’

देहरादून, श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से रविवार को निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। पथरीबाग चौक के समीप स्थित ब्लेसिंग फार्म वेडिंग प्वाइंट में आयोजित विवाह समारोह में 21 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।श्रीश्री बालाजी सेवा समिति ने कराया निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह,  जोगिंदर पुंडीर बोले कन्या गरीब नहीं है बल्कि हमारी व्यवस्था गरीब है ...

मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने प्रतिभाग किया और कन्याओं के सामूहिक विवाह में अपना योगदान प्रदान किया। वही इस मौके पर जोगिंदर पुंडीर ने कहा कि समिति द्वारा जरूरतमंद परिवार की कन्याओं के लिए आयोजित यह समारोह सराहनीय है। जोगिंदर पुंडीर ने श्री श्री बालाजी सेवा समिति के संस्थापक- अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। जोगिंदर पुंडीर ने कहा की कन्या गरीब नहीं है बल्कि व्यवस्था गरीब है हमें सभी व्यवस्थाओं को साथ मिलकर सही करना होगा। और साथ ही पुंडीर जी ने कहा कि दो लोग की जोड़ियां बनाना और उनके घर बसाना परिवार का काम होता है। संस्था सामूहिक विवाह करवा कर इन लोग के परिवार की भूमिका निभा रही है। जोगिंदर पुंडीर जी ने सभी जोड़ों को दांपत्य जीवन की शुरुआत करने के लिए बधाई दी। श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से निस्वार्थ भाव से 10 सालों से सेवा की जा रही है। जिसके तहत दिव्यांग,निर्धन और जरूरतमंद कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है।

 

बलबीर सिंह राणा ‘अडिग’ की पुस्तक ‘सरहद से अनहद’ का विमोचन

देहरादून, युद्ध और साहित्य के मोर्चे पर एक साथ डटे बलबीर सिंह राणा ‘अडिग’ की पुस्तक ‘सरहद से अनहद’ का धाद के बैनर तले मालदेवता स्थित स्मृति वन में विमोचन किया गया।

इस मौके पर अडिग जी ने अपनी कविता ‘चैन की नींद वतन सोता है, जिन वीरों के पहरे में’ का पाठ भी किया। कार्यक्रम में गढ़वाल राइफल में कार्यरत राणा के साथी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत कवि शांति बिंजोला की सरस्वती वंदना से हुई ।

पुस्तक की समीक्षा करते हुए साहित्यकार डा. नंद किशोर हटवाल ने कहा कि राणा अडिग जी बहुत संवेदनशील कवि हैं, जो अनुशासित सैन्य जीवन के बावजूद समाज की विसंगतियों को भी दृढृता के साथ अपनी कविताओं में बयां कर रहे हैं।
साहित्यिक पृष्ठभूमि के न होने के बावजूद अडिग ने जहां अपनी कविता ‘आड़’ के माध्यम से मां भारती की रक्षा के लिए समर्पण की बात कही है, वहीं छुट्टी में घर आने और बच्चे को देखकर जो भाव मन में उमड़ते हैं, उसको भी खूबसूरती से कविता का लिबास पहनाया है। साहित्यकार देवेश जोशी ने कहा कि बलबीर राणा अडिगकी कविताएं कहीं से भी इस बात का बोध नहीं कराती कि वह साहित्य से अछूते हैं। ऐसा लगता है कि साहित्य उनके दिल में रचा-बसा है। भाषाविद् रमाकांत बेंजवाल ने कहा कि राणा जी की कविताएं जीवन के बहुत करीब हैं।

मुख्य अतिथि पद्मश्री जागर गायिका बसंती बिष्ट ने राणा जी को महिलाओं के जीवन पर भी कविताएं लिखने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धाद के केंद्रीय अध्यक्ष लोकेश नवानी ने अडिग की कई कविताओं का जिक्र करते हुए उन्हें संवेदनशील कवि बताया।

इस मौके पर साहित्यकार शूरवीर रावत, कैप्टन धर्मेंद्र राणा, कैप्टन केदार सिंह, कैप्टन रामप्रसाद पुरोहित, कलम मियां, महिपाल सिंह कठैत, कलम सिंह राणा, सरोजिनी देवी, अंजना कंडवाल, रक्षा बौड़ाई, मनोज भट्ट, दर्द गढ़वाली, पुष्पलता ममगाईं, बीना कंडारी, अडिग जी के पारिवारिक लोग, ग्रामवासी, व साहित्य से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शांति प्रकाश जिज्ञासू ने किया।

 

पत्रकारों के साथ अभद्रता का मामला : कांग्रेसी नेता साहब सिंह सैनी के खिलाफ पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश

हरिद्वार, रुड़की में कांग्रेस के नेता साहब सिंह सैनी और उसके समर्थकों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता की उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने कड़ी निंदा की है। यूनियन के जिला अध्यक्ष संजय आर्य ने पत्रकारों के साथ हाथापाई और अभद्रता करने वाले कांग्रेस नेता साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी साहब सिंह सैनी के खिलाफ पार्टी से निष्कासन किये जाने की मांग की है। साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों ने कल रुड़की में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछे गए एक सवाल से बौखलाए सैनी ने पत्रकारों पर हमला कर दिया था। साहब सिंह और उनके समर्थकों में पत्रकारों के साथ गाली गलौच और मारपीट की। इस घटना से पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। उत्तराखंड श्रमजीवी यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर करवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि साहब सिंह सैनी अपनी पहली पत्नी के साथ चल रहे विवाद से बौखलाए हुए है और अपनी बौखलाहट पत्रकारों पर निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में साहब सिंह सैनी के सभी कार्यक्रमों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।
उधर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने रूड़की में वरिष्ठ पत्रकार से हुई अभद्रता की घटना पर रोष जताया है। उन्होंने कहा की पत्रकार आम भीड़ का हिस्सा नहीं है जिसके साथ कोई भी अभद्रता कर सकें। पत्रकार का सवाल पूछना वाजिब है इसलिए उत्तर देने वाले को धैर्य और संयम बर्ताव करना चाहिए। उन्होंने कहा पत्रकारों के साथ अभद्रता की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनयूजे(आई) साहब सिंह सैनी और उसके समर्थकों के खिलाफ उचित स्तर पर कार्यवाही करने के लिए बाध्य है। रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि उत्तराखंड सरकार से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम कानून को अविलंब लागू करने की मांग करते हैं ताकि पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकें। उन्होंने कहा इस कानून को लागू होने के उपरांत पत्रकारों के उत्पीड़न की घटना पर रोकथाम हो सकेगी।
कांग्रेसी नेता साहब सिंह सैनी द्वारा पत्रकारों के साथ गाली गलौच व अभद्रता मामले में वर्किंग जर्नलिस्ट्स कॉउंसिल ऑफ उत्तरी क्षेत्र के यूपी के पूर्व मंत्री साहब सिंह द्वारा रुड़की में पत्रकार साथियों व के साथ अभद्रता, गाली गलौज व हाथापाई किए जाने का वर्किंग जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ उत्तरी क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार ने भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर उक्त घटना की कड़ी निंदा की है तथा दोषी नेता साहब सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 

राज्य खाद्य आयोग ने किया सतर्कता समिति का गठन, मेयर अनीता शर्मा अध्यक्ष के साथ बनी 8 सदस्यों टीम

हरिद्वार, नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय पर आज उत्तराखण्ड राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा नगर निगम क्षेत्र की सतर्कता समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि सतर्कता समिति में मेयर अनीता शर्मा को अध्यक्ष व उनके साथ 08 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। जिसमें पार्षद अनुज सिंह, कैलाश भट्ट, विकास कुमार, जौली प्रजापति, नसरीन व प्रेस क्लब, हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सैनी, पत्रकार लव शर्मा, सुरेंद्र सैनी आदि शामिल हैं।


समिति की जानकारी देते हुए खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आयोग द्वारा प्रत्येक जिले, ब्लॉक, नगर निगम आदि में सतर्कता समिति बनाई जा रही है जिसका कार्य राशन डीलर, आंगनवाड़ी, स्कूल आदि में निरीक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता के सामने कई तरीके की समस्याएं आती हैं जो आयोग के सामने नहीं आ पाती। उन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए सतर्कता समिति का गठन किया गया है। सतर्कता समिति द्वारा छापे मारकर जो भी समस्याएं होंगी उन्हे आयोग को भेजेगा। इस दौरान मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की समितियों का गठन होना बहुत आवश्यक है जिससे जनता के बीच में एक अच्छा संदेश जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments