Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowविश्‍व कल्‍याण की कामना को लेकर अग्रवाल समाज ने निकाली चुनरी...

विश्‍व कल्‍याण की कामना को लेकर अग्रवाल समाज ने निकाली चुनरी यात्रा

देहरादून, अग्रवाल समाज देहरादून की ओर से कोरोना महामारी की शांति व विश्व कल्याण की कामना कर अग्रवाल धर्मशाला से मां डाट काली मंदिर तक वाहनों में चुनरी यात्रा निकाली। रविवार सुबह सभी श्रद्धालु अग्रवाल धर्मशाला में एकत्र हुए जहां महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा को साफ सफाई कर उनको माल्यार्पण किया।

इसके बाद दीप प्रज्वलन कर महाराजा अग्रसेन जी की जय, कुलदेवी मां लक्ष्मी की जय, मां डाट काली देवी की जय के जय घोष किए। इसके बाद अग्रवाल धर्मशाला से ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए अपने-अपने वाहनों में श्रद्धालुओं ने सहारनपुर चौक, आईएसबीटी, चंद्रमणि चौक, टर्नर रोड चौक से होते मां डाट काली मंदिर तक यात्रा निकाली।

उन्‍होंने मंदिर में जाकर विश्व का कल्याण की भी कामना की। इसके बाद सभी ने कढी चावल का विशेष भंडारा ग्रहण किया। इस दौरान भक्‍तों को प्रसाद वितरित किया गया। भक्‍तों ने वहां जरूरतमंदों को दान देकर पुण्‍य कमाया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, समाज के महामंत्री फतेह चंद गर्ग और संजय गर्ग अमित गोयल, कपिल गुप्ता, सुनील अग्रवाल, दीपक गर्ग, अमित, विजेंद्र बंसल, अजय गोयल, शशिकांत सिंघल, सुमित सिंघल, राजीव जायसवाल, अरुण शर्मा, दीपक मित्तल, आशीष बंसल, विक्की गोयल, नवीन गुप्ता, रीना सिंगल, मेघा गर्ग, संगीता गुप्ता, निशा गुप्ता, अर्चना सिंघल आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments