Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowपी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में धूमधाम मनाया गया बाल दिवस

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में धूमधाम मनाया गया बाल दिवस

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या बसंती खम्पा द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजली अर्पित कर की गई l इसके बाद विद्यालय में खेलकूद एवं रंगारंग कार्यक्रम शुरु हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ बाल वाटिका के नन्हें मुन्हे बच्चों के लिये चम्मच रेस , बेलेंसिंग रेस ,म्यूजिकल चेयर एवं बैलून ब्लास्टिंग रेस आदि प्रतियोगिता से हुआ !
प्राथमिक विभाग के बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए चन्द्रयान से लेकर देश के महापुरुषों के साथ-साथ अपनी गढ़वाली, कुमाऊँनी, नेपाली संस्कृति की छटा बिखेरी ।
इसके बाद माध्यमिक विभाग के रंगारंग कार्यक्रम प्रारम्भ हुए जिनमें गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ इस दौरान पूरे विद्यालय के बच्चों में हर्ष का माहौल बना रहा। दिनभर चले बालदिवस कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया ,फैंसी ड्रेस में और नृत्य प्रतियोगिता में क्रमश विजेता हिमानी, श्रुति,यशिका,भव्यता, अग्न्या एवं जियाना को पुरष्कृत किया गया, कार्यक्रम का समापन्न पूरे विद्यालय द्वारा गीतों पर थिरकते हुए मिष्ठान वितरण के साथ किया गया !

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा, मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, सीमा श्रीवास्तव, राना कादिर , प्रमोद थपलियाल , डी. एम. लखेड़ा, उर्मिला बामरु , अन्नू थपलियाल , अनुज कुमार , वन्दना धस्माना आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments