Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह से मुलाकात

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह से मुलाकात

देहरादून, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीजापुर अतिथि गृह में मुलाकात की। इस अवसर पर जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जयवीर सिंह नेगी भी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी डा. रश्मि रावत ने सभी का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उत्‍तराखंड में तबादलों पर रोक

देहरादून, राज्‍य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस के लेकर सरकार भी अलर्ट है। एहतियातन सभी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तबादलों पर रोक लगा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस व अन्य विभागों के प्रशासनिक, अनुकंपा के आधार पर हुए स्थानांतरण को छोड़कर शेष सभी स्थानांतरण अग्रिम आदेशों तक स्थगित किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments