Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandमुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना बन रही युवाओं के लिए...

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना बन रही युवाओं के लिए वरदान

-दो अभ्यर्थियों का जापान में नौकरी के लिए हुआ चयन
-15 युवाओं ने पास की जापान की नेट-4 दक्षता परीक्षा

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटे हैं। उत्तराखंड ही नहीं अब विदेशों में भी नौकरी का मौका सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना युवाओं के लिए वरदान बन रही है। योजना के तहत 15 युवाओं ने जापान में सेवायोजन के लिए ली जाने वाली नेट-4 दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल की है।  सफल युवाओं में से दो अभ्यर्थियों को जापान के चीदा प्रान्त में जॉब मिला है। उन्हें वेतन के रूप में प्रति माह 200000 येन (जापानी मुद्रा) मिलेंगे। दोनों अभ्यर्थी फरवरी में जापान जाएंगे। अन्य अभ्यर्थियों का अगले माह जनवरी में जॉब इंटरव्यू प्रस्तावित हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर प्रदेश में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत विदेश रोजगार प्रकोष्ठ गठित किया गया है। यह प्रकोष्ठ राज्य के युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है। योजना के तहत 33 अभ्यर्थियों को जापानी भाषा का तीन माह प्रशिक्षण दिया गया। इनमें 15 युवाओं ने जापानी एजेंसी द्वारा ली जाने वाली नेट-4 दक्षता परीक्षा उतीर्ण कर ली है।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद कहा
जापान की सेवायोजन नेट-4 दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों और युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद कहा है। पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम ऐंठी निवासी उज्जवल सिंह की पुत्री प्रियंका का भी जापान में जॉब के लिए चयन हुआ है। उनका कहना है कि विदेश जाकर काम करने का अवसर मिलना एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें भी एक ऐसा अवसर मिलेगा।
टिहरी गढ़वाल निवासी दूसरी छात्रा  कल्पना बिष्ट ने भी उत्तराखंड सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की योजना ने उन्हें विदेश में नौकरी का अवसर दिया है।

 

अंकिता भंडारी हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका

नैनीताल, उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत याचिका खारिज कर दी। हाई कोर्ट ने आरोपों को गंभीर बताते हुए आरोपित को जमानत देने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और निचली अदालत में अब तक हुई सभी गवाहों के बयान से इस बात की पुष्टि हुई है कि घटना के वक्त सभी आरोपी मौके पर मौजूद थे। इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई। न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ ने जमानत प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए कहा कि यह एक संगीन अपराध है, अभी तक निचली अदालत में जितनी भी गवाहियां हुई है और उनके बयानों में भी इसकी पुष्टि हुई है कि घटना के समय आरोपितों की मौजूदगी घटनास्थल पर थी।

न्यायमूर्ति ने साफ कहा कि आरोपितों ने उसे वीआईपी सेवा देने के लिए बार बार दबाव डाला। फोरेंसिक जांच में भी इनकी लोकेशन वहां पाई गई। यही नही मृतका ने अपने व्हाट्सएप चैट में भी इसका जिक्र किया है। सुनवाई के दौरान मृतका के परिवार की ओर से कहा गया कि आरोपितों ने सबूतों को छिपाने के लिए रिसॉर्ट में तोड़फोड़ की। रिसॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए गए और डीवीआर से भी छेड़खानी की गई। पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट की बेटी अंकिता भंडारी वनंत्रा रिसोर्ट ऋषिकेश में नौकरी करती थी, जिसकी हत्या आरोपी रिसोर्ट स्वामी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित ने चीला बैराज में धक्का देकर की थी। मामले की छानबीन के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तब से आरोपित जेल में बंद है।

 

खानपान के साथ प्रतिदिन व्यायाम से सेहत रखे तंदरुस्त : डा. मीरा रावत

देहरादून, डालनवाला वेल्फेयर सोसाइटी में जिला चिकित्सालय ‘आयुष विंग’ देहरादून के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई । डा. मीरा रावत ने आज के समय जब आदमी का जीवन काफी व्यस्त है और स्वास्थ्य संबंधी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है ऐसे में नित व्यायाम एवं खानपान का विशेष रूप से ख्याल रखा जाना चाहिए । प्रातःकाल उठने के बाद ईश्वर का स्मरण ध्यान व्यायाम ग्रीवा चालन स्कंध चालन स्कंध चक्र दंडासन भद्रासन भ्रामरी शीतली नाड़ी शोधन कपाल भांती के प्रतिदिन व्यायाम से स्वस्थ तंदरुस्त रहा जा सकेगा । उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में हाथों को रगड़ने धूप गुनगुने पानी से नहाना पाँव के तलवों में गर्म सरसों के तेल से मालिश गर्म पानी का सेवन करना चाहिए ।सर्दियों में उच्च रक्तचाप की वजह से हार्ट अटेक का खतरा बढ़ जाता है । उन्होंने कहा कि नित व्यायाम व मौसमी सब्जियों मौसमी फल पोष्टिक आहार से सेहत स्वस्थ तंदरुस्त रहेगी ।
डालनवाला वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि व्यस्त जीवन में सेहत के प्रति जागरूकता जरूरी है । स्वास्थ्य शिविर जागरूकता का उचित माध्यम है जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को उठाना चाहिए । डा. रत्ना त्रिपाठी ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी ।
स्वास्थ्य शिविर में विनोद राणा, विजय कुमार, विजेंद्र राणा ने व्यायाम की विधियों की जानकारियां दी । इस अवसर पर उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री और कांग्रेस पूर्व सचिव महेश जोशी एवं टीकाराम पांडे आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments