Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowपतंजलि में आयोजित महा परायण यज्ञ में मुख्यमंत्री ने लिया भाग

पतंजलि में आयोजित महा परायण यज्ञ में मुख्यमंत्री ने लिया भाग

हरिद्वार 14जनवरी (कुल भूषण)

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि फेस 2 में पहुचे जहाँ आचार्य कुलम के छात्रों ने मुख्यमंत्री को मंगल तिलक लगा कर उनका स्वागत  किया । पतंजलि फेस 2 में महा परायण यज्ञ का आरंभ मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में किया जा रहा है यह यज्ञ लगभग एक महीने तक चलेगा इस यज्ञ में स्वामी राम देव के साथ मुख्यमंत्री ने भी सहभागिता की ओर यज्ञ में आहूति दी और देश के लिए मंगलकामना की । आज के यज्ञ में स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि के मुख्य ट्रस्टी पदम सेन आर्य अपने सपरिवार सहित यज्ञ में सम्मलित हुए। आचार्यकुलम  वैदिक गुरुकुलम व गुरुकुलम के  छात्र  छात्राओं के द्वारा व धर्माचार्यो द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ इस यज्ञ का संचालन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments