बीज बम अभियान बने जन अभियान, जो कि खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल है : मुख्यमंत्री
देहरादून, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात गढ़भोज और बीज बम अभियान की दोनों पुस्तकों के लोकार्पण के बाद चर्चाओं की एक लम्बी श्रंखला शुरू की | पुस्तक के लेखक और जाडी संस्था के संस्थापक द्वारिका प्रसाद सेमवाल और डॉक्टर अरविन्द दरमोड़ा और हमारी संस्था के साथी लगातार पिछले 4 साल से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, सभी ने सरकार को सुझाव दिया की ये कार्य राज्य की योजनाओं का अंग होना चाहिए |
इस अवसर पर पूर्व आईएएस डा. कमल टावरी ने बताया कि जो अ सरकारी है वही असरकारी है, यानी उसी का असर होता है | उन्होंने राज्य स्तर पर वोलंटरी एक्शन सेल बनाने का आग्रह किया |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. अरविन्द दरमोड़ा जी ने मुख्यमंत्री जी के सहज स्वीकृति – जो कार्यों की सीमा से जुडी थी उसको ध्यान में रखते हुए आग्रह किया की आगे इस तरह के नए प्रयास हर सरकार के समय में जारी रहने चाहिए |
कार्यक्रम में लम्बे इंतज़ार के दौरान गोवंश, बद्री गाय, कूड़ा करकट प्रबंधन , आल वेदर रोड से हो रही दिक्कतें, पलायन, स्वास्थ्य और शिक्षा के बाद स्वरोजगार पर बेहद सार्थक चर्चा रही | पहाड़ी उत्पादों के विपणन के साथ – उत्पादन कैसे बढ़ाएं इस पर चर्चा को जमीनी हकीकतों के साथ आगे बढाने के प्रयास पर जोर दिया गया | इस दौरान पीपलकोटी के ग्रोथ सेंटर की बनी रिंगाल की टोकरी में तुलसी का पौधा दिया मुख्यमंत्री जी को भेंट किया गया, यह चर्चा लगभग दो घंटे चली और सभी आशान्वित हैं कि अच्छे परिणाम आयेंगे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केबिनेट मंत्री श्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने की, किशोर चन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम की पृष्ठ भूमि से माननीय मुख्यमंत्री जी को अभिमुख करवाया |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचपन के भोजन और जीवन में सात्विकता के महत्व पर बात कही, उन्होंने कहा पद, प्रतिष्ठा और मान सम्मान समय के साथ बदलता रहता है, लेकिन जो हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए छोड़कर जाते हैं वही असल जीवन है और इसलिए बीज बम अभियान एक शानदार कार्य है | उन्होंने ये भी कहा की पेड़ पौधों का महत्व कोरोना के दौरान सबकी समझ में आया है | जब एक एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिये लोगों को भटकना पड़ा है, उन्होंने बीज बम अभियान को जन अभियान बनाने का आग्रह किया और फलदार पौधों के रोपण पर जोर दिया, जो कि खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल है |
आज के इस कार्यक्रम में डॉ मोहन पंवार, डॉ अरविन्द दरमोड़ा जी , नरेश नौटियाल, कैलाश नेगी , प्रेम पंचौली , कमलेश गुरूरानी , पूर्व सचिव उमेश चन्द्र, विकास पन्त , अभिषेक भट्ट , अभिषेक थपलियाल, अरुण राणा , मेजर सुम्मी सबरवाल , रक्षित शर्मा , भवान सिंह , विनीता जोशी , कासा के राज्य समन्वयक श्री सुरेश सतपथी जी , अमित कार्मिक, माधवेन्द्र रावत, संजय पंवार, रामचंद्र चमोली, उद्योगपति श्री हरी दत्त शर्मा , पूर्णिमा , श्री संदीप उनियाल , रक्षित शर्मा, डॉक्टर प्रणव पाल, प्रेम कश्यप , डर. यतीश वशिष्ठ, पत्रकार ब्रिज भूषण दुबे और जे. पी. मैठाणी आदि उपस्थित थे !
Recent Comments