Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन का किया फ्लैग ऑफ...

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन का किया फ्लैग ऑफ ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र के रामभक्तों को सहूलियत होगी

हरिद्वार (कुलभूषण)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से 1504 श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुँचेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या के मध्य आस्था स्पेशल ट्रेन के संचालन की शुभकामनाएं देते हुए ट्रेन के संचालन पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र के रामभक्तों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए हम सभी ने कितना संघर्ष किया, अब हमें उस संघर्ष का प्रतिफल प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार में मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के लिए चलाए गए आंदोलन में अर्पण भी था, तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। उन्होंने कहा कि जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से वर्षों पुराना ये स्वप्न साकार हुआ, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की भांति जुड़ी हुई है, मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूँ, उनका वंदन करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रचा है। अब सदियों का इंतजार समाप्त हो गया है और हर कोई अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने को लालायित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं स्टेशन में प्रवेश कर रहा था तो रामभक्तों के चेहरों पर जो भाव देख रहा था, उन्हें शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। सभी रामभक्त वर्षों पुराने स्वप्न को सच होते देखने के लिए अयोध्या जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर आने वाली पीढ़ियों को आस्था, श्रद्धा, और संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उत्तराखंड को भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने विकल्प रहित संकल्प के मंत्र को लेकर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और इस लक्ष्य में हमें आप सभी का सहयोग व समर्थन चाहिए।
इस अवसर पर महानिर्वाणी के सचिव रविन्द्र पुरी, महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश, श्री पदम जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व नगर विधायक श्री मदन कौशिक, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल, जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल, एडीएम(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, डीआरएम श्री राजकुमार, एसडीएम श्री अजय वीर सिंह, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी रेलवे श्रीमती सरिता डोबाल, श्री नितिन गौतम, श्री उज्ज्वल पण्डित, श्री जगदीश लाल पाहवा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

भाजपा की बैठक में गांव चलो अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार (कुलभूषण)। जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर गांव चलो अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गयाl
जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग कियाl
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गयाl
भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत कियाl
इस अभियान से निमित्त उपस्थित पदाधिकारी का व्रत लेकर अभियान से जुड़ने का आवाहन कियाl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा पिछले 10 वर्षों में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि सहित विकास के सभी आयामों पर अतुलनीय कार्य किया हैl
इस कार्य की सिद्धि के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा निर्देश में गांव चलो अभियान का निर्णय हुआ है जिसमें प्रदेश के सभी गांव एवं नगरों के सभी बूथो पर प्रवासी कार्यकर्ता को 24 घंटे का समय लगाकर प्रवास करना हैl
और प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करना हैl
भारतीय जनता पार्टी की सरकार योजनाओं के माध्यम से जनमानस को लगातार लाभ पहुंचने का काम कर रही है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित राष्ट्र की अवधारणा एवं 2025 तक उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ अग्रणीय राज्यों मे शामिल होने में अपना महत्व योगदान देंगे ऐसी अपेक्षा है।
मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गांव चलो अभियान आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अति महत्वपूर्ण अभियान है इस अभियान की सफलता के लिए जिले से लेकर मंडल से लेकर बूथ तक की रचना मे अनुभवी पदाधिकारीयो को इस अभियान से जोड़कर आगामी समय में 9 -11 फरवरी से 24 घंटे के प्रवास में जाना है।
जिला कार्यशाला के पश्चात 31 जनवरी से 4 फरवरी तक मंडल कार्यशालाओं का आयोजन निश्चित हुआ है।
बूथ पर जाकर बूथ समिति के साथ बैठक कर पूर्व के चुनाव मे मिले मतो से अधिक वोट मिले इसकी चिंता करनी है। पिछले दिनों चली विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र सरकार की योजनाओं में उस गांव या नगरीय बूथ में कितने लोगों ने इस यात्रा का लाभ लिया इसका भी संज्ञान लेना है।
स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चला कर बूथ पर निवास करने वाले लाभार्थियों से मिलकर छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपलोड करने का काम करें।
अभियान हेतु घर-घर पहुंचाएंगे मोदी का संदेश आगे बढ़ेगा गांव आगे बढ़ेगा देश, मोदी का एक ही सपना विकसित बने हर गांव अपना, मोदी की गारंटी पर है विश्वास गांव-गांव पहुंच रहा विकास आदि संकल्पों के साथ बूथ पर जाना है।
गांव चलो अभियान कार्यक्रम जिला संयोजक लव शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से आए हुए पदाधिकारी को अभियान के निमित्त विस्तार से जानकारी देकर इस अभियान के निमित्त जुट जाने का आवाहन किया।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, डॉ जयपाल सिंह चौहान ,राजेंद्र व्यास, अभियान सहसंयोजक रिशु चौहान ,धर्मेंद्र चौहान, जितेंद्र चौधरी, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, निर्मल सिंह, रजनी वर्मा, बिशनपाल कश्यप, अमरीश सैनी ,आलोक द्विवेदी, सचिन शर्मा, सचिन निश्चित, गौरव पुंडीर ,अरुण आर्य, मनोज शर्मा, संजय कुमार, एजाज हसन, मनीष कुमार, हीरा सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा, नागेंद्र राणा, रीता सैनी, मोहित शर्मा ,कैलाश भंडारी, अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी ,सीमा चौहान, प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, अभिनव चौहान ,कमल प्रधान, हितेश चौहान, मोहित वर्मा ,प्रिंस लोहट ,मोहसिन मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments