‘उपवा दीवाली मेले में लोक गायक राकेश खनवाल ने किया मंत्रमुग्ध’
देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस वाइफस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय उपवा दीवाली मेले का आयोजन की शनिवार से शुरुआत की गई। दीवाली मेला 30 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्जवलित कर उपवा दीवाली मेले का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस परिवार के 10 दिव्यांग परिजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किये। साथ ही पुलिस परिवार से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेलो में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 7 बच्चों व 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 18 मेधावी बच्चों को टैब, स्मार्ट वॉच, ट्रैवेल बैग, ट्रैक सूट आदि सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तराखण्डी लोकगायक राकेश खनवाल व अन्य कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित दर्शकों तथा श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध किया । 30 अक्टूबर को बॉलीवुड सिंगर कपिल थापा का शो होगा।
नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान : पुलिस चौपाल में ड्रग फ्री देवभूमि पर युवाओं को किया जा रहा जागरूक
देहरादून, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आहूत पुलिस चौपाल में देवभूमि को नशा मुक्त बनाने व दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जनता को अपने मोहल्ले/क्षेत्र में छोटी-छोटी टीमें बनाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई में जनपद पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।
इस दौरान उपस्थित लोगों को अपने आस-पास किसी भी व्यक्ति के नशे की तस्करी में लिप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की भी अपील की गई। पुलिस चौपाल में उपस्थित लोगों ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
उत्तराखण्ड से भेजे गए “अमृत कलश यात्रा” का दल पहुँचा दिल्ली
नई दिल्ली, “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत उत्तराखण्ड से भेजे गए अमृत कलश यात्रा का दल रविवार प्रातः दिल्ली पहुँचा। इस अवसर पर स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा, भारत सरकार, संस्कृति विभाग और स्थानीय आयुक्त कार्यालय, उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा पाठ के साथ दल का स्वागत किया।
“अमृत कलश यात्रा“ में देवभूमि के सुदूरवर्ती अंचलों के 95 विकासखण्डों व 101 नगर – निकायों से 192 तथा नेहरू युवा केंद्र से 166 स्वयंसेवक उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कलश यात्रा अमर शहीदों के त्याग एवं बलिदान याद रखने के उद्देश्य से संपूर्ण देशभर में “मेरी माटी मेरा“ देश महाभियान के अंतर्गत चलाई जा रही है। इस यात्रा के तहत अमर शहीदों की जन्मभूमि की मिट्टी को अमृत कलश में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक पहुंचाया जा रहा है। अमृत कलश यात्रा के तहत देशभर से 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ’अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।
ग़ौरतलब है कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हिमालयन संस्कृति केन्द्र, निम्बूवाला, गढ़ी कैंट में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया गया था।
Recent Comments