(शेखर पपनै)
अल्मोड़ा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन आशीर्वाद रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी क्रम में आज लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने जिला अध्यक्ष रवि रौतेला सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
गौरतलब है कि 6 सितंबर (कल) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट अल्मोड़ा में एक जन आशीर्वाद रैली की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने जिला अध्यक्ष रवि रौतेला सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ सफल जनसभा आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 सितंबर को 11:30 बजे सिमकनी हेलीपैड पर उतरेंगे जहां से युवा मोर्चा द्वारा विशाल बाइक रैली एवं महिला मोर्चा द्वारा विभिन्न स्थानों में पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जाएगा शिखर तिराहे पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत किया जाएगा जिसके बाद शिखर तिराहे से पैदल विशाल जुलूस के साथ मिलन चौक होते हुए रैमजे इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंच कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों एवं सरकार का विजन जनता के समक्ष रखेंगे,
जन आशीर्वाद रैली की तैयारी के दैरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के अलावा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप सिंह भोज मौजूद रहे।
Recent Comments