Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandआम आदमी की तरह मित्र रस्तोगी के ठेले पर मुख्यमंत्री धामी ने...

आम आदमी की तरह मित्र रस्तोगी के ठेले पर मुख्यमंत्री धामी ने खाये राजमा चावल, वायरल हो रहा वीडियो

रुद्रपुर, प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री धामी जब पुराने समय में विधायक व युवा नेता रहते हुये जिस मित्र के यहां राजमा चावल खाते थे, एकाएक अचानक उसी मित्र के यहां सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी अपने साधारण अंदाज में जा पहुंचे और राजमा चावल का स्वाद चखा। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, शहर विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे |आपको हम बताते चलें युवा नेता व विधायक रहते हुए पुष्कर सिंह धामी अक्सर यहां आते थे और राजमा चावल खाया करते थे, वहीं पुराने दिनों को याद करते हुए सीएम ने अचानक राजमा चावल के ठेले पर अपना काफिला रोक दिया जिसको लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है जोकि काफी सुर्खियो में बनी हुई है।

अपने मित्र के प्रतिष्ठान रस्तोगी राजमा चावल पर पहुंचकर राजमा चावल का लुत्फ उठाया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments