Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowहाईवे पर चेकिंग, स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

हाईवे पर चेकिंग, स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

देहरादून, कोतवाली की पुलिस ने मंगलवार को हरबर्टपुर में देहरादून पांवटा हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से 6.20 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश को चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य के तहत प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीमें गठित कर जगह जगह चेकिंग कराई। हरबर्टपुर चौकी की टीम ने देहरादून पांवटा हाईवे पर बीडीएम स्कूल के पास चेकिंग की। इस दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ। पुलिस ने चेकिंग देखकर भाग रहे एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी में स्मैक बरामद की।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अकरम पुत्र सुलेमान निवासी सराय गली वार्ड नंबर 2 विकासनगर के रूप में बताई। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित स्मैक नशा करने वालों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहा था। आरोपित का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments