Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowसेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरियाणा के युवकों से ठग...

सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरियाणा के युवकों से ठग लिए

देहरादून। सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरियाणा के युवकों से 14.75 लाख रुपये हड़प लिए गए। रकम पिछले साल जनवरी से लेकर बीते फरवरी के बीच ली गई। मुख्य आरोपी ने खुद को सेना में सूबेदार बताया। उसने केस दर्ज करने वाले से पांच युवकों की नौकरी के झांसे में यह रकम ली। सीओ कैंट अभिनय चौधरी ने बताया कि पानीपत, हरियाणा कचहरी के वकील राजेश कौशिक ने डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कैंट थाने में राम गुप्ता निवासी आर-1, चितपुर लक्सा सिटी औरंगाबाद यूपी, दिनेश निवासी धनीराम बाड़ा जिला बाराबंकी यूपी, शुभम पटेल निवासी भंगार मउ, उन्नाव यूपी, विनीत यादव, साहिल शर्मा, हरि भाई आसरू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि जनवरी 2022 में उनके परिचित शिवम कुमार निवासी दिल्ली ने फोन किया। कहा कि उसका परिचित राम गुप्ता देहरादून में आर्मी अफसर है। वहां फौजी में भर्ती चल रही है। उनके कुछ बच्चों को सेना में नौकरी दिला देगा। पीड़ित के संपर्क होने पर राम गुप्ता से मिलने दून आए। उन्होंने दो बच्चों के कागजात और 40 हजार रुपये शुरू में दिए। इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने दोनों युवकों को मेडिकल के लिए दून बुलाया। यहां आरोपी दोनों ने सैन्य एरिया गढ़ी में मिला। साथ में दिनेश नाम का व्यक्ति था। कहा कि पांच लाख रुपये में टेरिटोरियल आर्मी और तीन लाख रुपये में एमटीएस में नौकरी मिलेगी। इसके बाद आरोपी ने पांच युवकों को नौकरी लगाने का झांसा दिया। आरोप है कि उनके मेडिकल कराने के साथ ही गढ़ी सैन्य एरिया में बुलाकर मैरिट लगी दिखाई। जिस पर पांचों के नाम थे। उसके बाद ज्वाइनिंग के लिए पहले रुड़की, फिर बिहार और लखनऊ भेजा। इसके बाद भी ज्वाइनिंग नहीं हुई। इस तरह झांसे में आरोपी ने पीड़ित पक्ष से कुल 14.75 लाख रुपये लिए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments