Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedचारधाम यात्रा : हैदराबाद के 11 सदस्यीय श्रद्धालु दल के साथ धोखाधड़ी,...

चारधाम यात्रा : हैदराबाद के 11 सदस्यीय श्रद्धालु दल के साथ धोखाधड़ी, ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा

-चैकिंग के दौरान चारधाम यात्रा पर हैदराबाद से आये 11 सदस्यीय दल का आॕन लाइन रजिस्ट्रेशन मिला फर्जी

– आॕन लाइन रजिस्ट्रेशन में पिछली डेट को फोर्ज करके किया गया था चेंज

– दल से पूछताछ के उपरांत दिल्ली की ट्रैवल एजेन्सी पर हुआ मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश, चार धाम दर्शन के लिए हैदराबाद से आए 11 सदस्यीय दल के साथ दिल्ली की एक ट्रैवल एजेंसी ने धोखाधड़ी कर दी। श्रद्धालुओं से ढाई लाख रुपए लेकर उनका रजिस्ट्रेशन 25 मई की डेट में कर दिया, जबकि वास्तव में 1 जून से था। जब हैदराबाद के श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचे। तो उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस और प्रशासन ने मिलकर हैदराबाद के श्रद्धालुओं की यात्रा की व्यवस्था की।

ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत खांड गांव में बनाये गये रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का एसएसपी देहरादून द्वारा निरीक्षण किया गया, इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान हैदराबाद से चारधाम यात्रा पर आये 11 सदस्यीय यात्रियों के दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कूटरचना कर व तारिखो में हेरफेर किया जाना प्रकाश में आया, जिसके सम्बंध में दल की एक सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया, निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी, विजयवाडा आंध्र प्रदेश से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चारधाम यात्रा हेतु कुल 11 लोगों का legend India holidays, address 823 jaina tower 2 district centre, Janakpuri Delhi से ऑनलाइन पैकेज बुक किया गया था, जिसके संबंध में उनके द्वारा कंपनी के कर्मचारी कुमकुम वर्मा तथा डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से वार्ता की गई थी, जिनके द्वारा उनके 11 सदस्यीय दल का चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए उसके एवज में उनसे 02 लाख 33 हजार रूपये लिये गये थे तथा बताया गया था कि चारधाम यात्रा के लिये उन सभी का दिनांक 25 मई 2024 से 30 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन उनके द्वारा कराया जायेगा।
उन लोगों को कुमकुम वर्मा द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की पीडीएफ भेजी गई थी, जिसे लेकर वे सभी चारधाम यात्रा के लिये ऋषिकेश आये थे। उक्त यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके रजिस्ट्रेशन की वास्तविक दिनांक 01-06-2024 से 10-06-2024 के बीच होनी पायी गई।

यात्रियों के साथ हुई धोखाधडी के सम्बंध में एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी संचालक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर दल की सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया, निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी, विजयवाडा आंध्र प्रदेश की ओर से धोखाधडी के सम्बंध में दी गई तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध धारा 420 468, 120 बी भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है,
साथ ही प्रशासन के सहयोग से हैदराबाद से आये दल के चारों धामो के दर्शन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई, जिस पर दल के सभी सदस्यों द्वारा पुलिस के मित्रवत व सहयोगात्मक व्यवहार की प्रशांसा करते हुए यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

 

 

भिंगराडा वन क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण की ली गयी शपथ

चंपावत, अंतर्राष्ट्रीय जैव विवधता दिवस के उपलक्ष्य में चंपावत के भिंगराडा वन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने जैव विविधता की रक्षा के लिये अपना योगदान देने का संकल्प लिया, इस मौके पर ग्राम सभा के सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि हम सभी लोग अपने आसपास पाए जाने वाली जैव विविधता का संरक्षण करने के अपना योगदान देंगे।
वन विभाग की ओर से पवन सिंह महरा वन दरोगा, अभिषेक शर्मा वन दरोगा, राखी जोशी वन आरक्षी, ललिता भंडारी वन आरक्षी रुचि बिष्ट वन आरक्षी, भोलादत्त जोशी एवं ईश्वरी दत्त जोशी आदि शामिल थे।

 

पूर्व विधायक ने दी चेतावनी : पर्यटन सचिव के खिलाफ देंगे धरना

“पर्यटन सचिव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश की कर रहे हैं अवहेलना”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), प्रदेश के एक पूर्व विधायक को पर्यटन सचिव के खिलाफ धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। पूर्व विधायक का आरोप है कि पर्यटन सचिव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। स्थानीय प्रेस क्लब में घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
बुधवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुये आर्य ने बताया कि अलकनंदा गंगा रिवर राफ्टिंग समिति के सदस्य अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय कई अधिकारियों एवं पूर्व मुख्यमंत्रियों से भी मिल चुके हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एक सवाल के जवाब में पूर्व विधायक आर्य ने बताया कि अलकनंदा पर्यटक एवं यात्री न के बराबर पहुंच रहे हैं, जिस कारण रिवर रफ्टिंग का काम करने वाले युवाओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
समिति की मुख्य मांग है कि उन्हें गंगा रिवर राफ्टिंग समिति के साथ मर्ज कर दिया जाए, जिससे बच्चे गंगा में अपना रोजगार कर सकें। पूर्व विधायक आर्य के अनुसार, लेकिन इस संबंध में पर्यटन सचिव की ओर से उन्हें कहा गया की सरकार उन्हें झुनझुना थमा रही है।

प्रदेश के युवाओं के लिए अभी तक कोई निर्णय न होने से रोष व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा ऐसा नहीं है कि यह मांग नई हो, पूर्व में भी गंगा में राफ्टिंग की अनुमति उन्हें दी गई थी। पूर्व विधायक ने स्पष्ट कहा जल्द ही अलकनंदा गंगा रिवर राफ्टिंग समिति की मांगों को नहीं माना गया तो वह पर्यटन सचिव के खिलाफ धरने पर बैठेंगे।इस अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष सुनील आर्य, सचिन रमेश पुंडीर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

 

आरोपी नर्सिंग आफिसर की सेवा समाप्ति की मांग पर अड़े एम्स के डाक्टर

“चिकित्सकों ने बुधवार को भी डीन अकैडमी कार्यालय का घेराव जारी रखा”

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ के मामले में रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आरोपी नर्सिंग आफिसर सतीश कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है संस्थान की ओर से उसे निलंबित किया जा चुका है अब चिकित्सा उसकी सेवा समाप्ति की मांग कर रहे हैं। मांग के समर्थन में बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने बुधवार को भी डीन अकैडमी कार्यालय का घेराव जारी रखा है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर डाक्टर हड़ताल पर है।
एम्स ऋषिकेश में ट्रामा सर्जरी विभाग में सोमवार की शाम आपरेशन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ वही ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग आफिसर सतीश कुमार निवासी राजस्थान में छेड़छाड़ की थी। चिकित्सक की ओर से अपने विभाग में इस मामले की शिकायत की गई। इसके बाद मंगलवार को रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने डीन अकादमी कार्यालय का घेराव कर जोरदार हंगामा किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस आरोपी को साइकैटरिस्ट वार्ड के भीतर से गिरफ्तार कर ले गई। एम्स प्रशासन की ओर से उसे निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी तत्काल संज्ञान लिया और अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एम्स पहुंचकर सख्त कार्रवाई की बात कही।
बुधवार को भी मामला थमा नहीं, रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने डीन एकेडमी कार्यालय का घेराव जारी रखा। उनकी मांग है कि आरोपी सतीश कुमार की सेवाएं तत्काल समाप्त की जाए और आरोपी की ड्यूटी लगाने वाले एएनएस सिनोज का भी निलंबन किया जाए।
इस मामले में एम्स प्रशासन के अधिकारियों की फिर से बुधवार दोपहर में बैठक हुई।
चिकित्साधीक्षक एम्स प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि आरोपी का निलंबन कर दिया गया है। सेवा समाप्ति का अधिकार उच्च स्तर पर बैठे अधिकारियों को है। जिसके लिए अध्यक्ष एम्स को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एएनएस को नोटिस जारी कर 72 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments