Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandचारधाम यात्रा की शुरुआत- देशभर से आये श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना...

चारधाम यात्रा की शुरुआत- देशभर से आये श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा

हरिद्वार (कुलभूषण ) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा शिवमूर्ति पर भाजपा सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही हरिद्वार में कल तीर्थयात्रियों के साथ पंजीकरण काउंटर पर हुई अव्यवस्था से सरकार की बदइंतजामी की पोल खुल गई,देशभर से आये श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामयश सिंह और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने सरकार को चेताया और कहा कि भाजपा सरकार की बदइंतजामी से राज्य के पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है अगर जल्द ही यात्रा को व्यवस्थित नहीं किया गया तो इसका असर पर्यटन से जुड़े कारोबारियों पर पड़ेगा,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार चारधाम यात्रा को सुचारू ढंग से आयोजित करने में अक्षम साबित हो रही है जिसका खामियाजा सरकार को निकाय चुनाव में भुगतना पड़ेगा,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व महिला अध्यक्ष अंजू द्विवेदी और रचना शर्मा ने कहा कि कल पंजीकरण काउंटर से महिलाओं के जो वीडियो सामने आये उसमें महिलाओं से जो बदसलूकी की गई वो बेहद निंदनीय व खेदजनक है,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा और वरिष्ठ नेता अरुण राघव ने कहा कि भाजपा सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव,यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्डा,वरिष्ठ श्रमिक नेता विकास सिंह, प्रहलाद सिंह चौहान, ऐश्वर्य पंत, आकाश बिरला, आशीष भारद्वाज,मनोज जाटव, कनिष्क कश्यप, हरजीत सिंह,कमल शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments