Saturday, September 21, 2024
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सहित काबीना मंत्रियों से मिले...

केदारनाथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सहित काबीना मंत्रियों से मिले दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट

रुद्रप्रयाग- सीमांत छैत्र अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कबीना मंत्री धन सिंह रावत व सतपाल महराज से मुलाकात कर केदारनाथ छैत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होने केदारनाथ मंदिर नाम से कहीं ओर मंदिर निर्माण पर रोक लगाने हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव पारित करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिये मुख्यमंत्री का आभार ब्यक्त किया।
दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट ने केदारनाथ धाम को लेकर फैले भ्रम का पटापेक्ष करने के लिये प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार ब्यक्त किया। देहरादून में मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्होने केदारनाथ धाम के लिये उनके द्वारा लिये गये फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होने कहा कि अब भविष्य में तीर्थ धामों के नाम से कहीं ओर धाम निर्माण पर भ्रम की स्थिति उत्तपन्न नही होगी।
उन्होने केदारनाथ की समस्याओं को लेकर पर्यटन व लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज, एँव शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से भी मुलाकात की। केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फैली समस्याओं से रूबरू कराकर निराकरण की मांग की, जिस पर दोनों मंत्रियों ने संज्ञान लेते हुए समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने पर्यटन व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मोरखंडा नदी पर जल स्तर में भारी वृद्धि होने के कारण बहे पुल की जगह स्थाई पुल निर्माण की माँग की।उन्होने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महराज को अवगत कराया कि पिछले वर्ष मोरखंडा नदी पर बना पुल बहने के बाद लोक निर्माण विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से मोरखंडा नदी पर लकड़ी का अस्थायी पुल बनाकर आवाजाही सुचारू की गयी थी लेकिन इस वर्ष भी 26 जुलाई को मोरखंडा नदी के जल स्तर में फिर भारी वृद्धि होने के कारण नदी पर बना लकड़ी का अस्थायी पुल नदी में बह गया जिससे मदमहेश्वर धाम की यात्रा ठप हो गयी है। मदमहेश्वर घाटी का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया जिसके चलते मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की आजीविका खासी प्रभावित हो गयी है इसलिए बनातोली में मोरखंडा नदी पर लोहे के गार्डर पुल निर्माण की सख्त जरूरत है।
उन्होंने पर्यटन मंत्री से तृतीय केदार तुंगनाथ की विश्राम स्थल वणतोली के सौन्दर्यीकरण, विकासखण्ड अगस्त मुनि की ग्राम पंचायत बैजी काण्डई में नन्दाष्टमी पर लगने मेले को भव्य रूप देने के लिए श्रृंगार भवन निर्माण व तल्ला नागपुर की ग्राम पंचायत चमस्वाडा को यातायात से जोड़ने की मांग की। जिस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उन्हें आश्वासन दिया की शीघ्र हर समस्या के निराकरण के प्रयास किये जायेंगे। राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट् ने शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में रिक्त चल रहे एल टी शिक्षकों व प्रवक्ताओं के पदों पर नियुक्त की मांग की। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ तहसील मुख्यालय का स्वास्थ्य केन्द्र है तथा तुंगनाथ व मदमहेश्वर धामों की यात्रा का आधार शिविर है इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ का उच्चीकरण के साथ रिक्त रेडियो अस्टिटेंट के पद पर तैनाती की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि ऊखीमठ में ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य लाभ न मिलने से ग्रामीणों को 42 किमी दूर जिला मुख्यालय सम्पर्क करना पड़ता है। राज्यमंत्री की मांगों पर अमल करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य सचिव को शीध्र उचित कार्यवाही के निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments