Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ क्षेत्र के विकास सम्बन्धित विभिन्न प्रकरणों को लेकर मुख्य मंत्री से...

केदारनाथ क्षेत्र के विकास सम्बन्धित विभिन्न प्रकरणों को लेकर मुख्य मंत्री से मिले दर्जा धारी चण्डी प्रसाद भट्ट

रुद्रप्रयाग– उपाध्यक्ष सीमांत छैत्र अनुश्रवण परिषद चण्डी प्रसाद भट्ट ने प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर केदार नाथ छैत्र की विभिन्न समस्याओं से अलगत कराया व छैत्र के विकास सम्बन्धित सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा से संदर्भित माँग पत्र मुख्य मंत्री को सौंपा।
दर्जा धारी चण्डी प्रसाद भट्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिहँ धामी से उनके देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय मे शिष्टाचार भेंट कर उन्हे भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों मे श्रेष्ठ स्थान प्राप्त होने पर बधाई एँव शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उन्होने केदार नाथ छैत्र में आपदा के बाद की समस्याओं पर चर्चा की व आपदा से निपटने के लिये सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये मुख्य मंत्री का धन्यबाद अदा किया।
इस अवसर पर उन्होने केदारनाथ पैदल यात्रा को दुवारा सुचारू रूप से संचालित करवाने, 31 जुलाई 2024 को केदारनाथ क्षेत्र मे आई भीषण आपदा से प्रभावित दुकानदारों, घोडे-खच्चर, डंडी-कंडी एंव टेन्ट संचालकों की क्षति का राजस्वीय सर्वे करवा कर प्रभावितों को वर्ष 2013 की तर्ज पर मुआवजा वितरण करने व आपदा मे लापता लोगों को मृत घोषित कर मुवावजा वितरण करने, उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलकारियों को सरकारी सेवा मे 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करवाने, तृतीय केदार तुंगनाथ जी के मेले को जनपद स्तरीय मेला घोषित करने सहित केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण मांगों के निस्तारण के लिये मुख्य मंत्री का आभार ब्यक्त किया।
केदार नाथ छैत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होने छैत्र के विकास हेतु सडक, शिक्षा , स्वास्थ्य से संदर्भित माँग पत्र भी मुख्य मंत्री को सौंपा जिसमें प्रमुख रुप से राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ मे बीएससी व पीजी स्तर पर हिन्दी, संस्कृत, रानीति विज्ञान की स्वीकृति देने, आपदा प्रभावित उषाडा गाँव के ताला तोक के 61 परिवारों व किणझाणी के 65 परिवारों का विस्थापन, रुद्रप्रयाग -गढीधार -उडामाडा मोटर मार्ग को बनवाल धार ढुगं जरम्वाड़ से बैंजी काडई तक1700 मीटर मिसिंग लिंक निर्माण की स्वीकृति देने, मोहन खाल -चोपता-तुगंनाध मोटर मार्ग निर्माण, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनी में स्नातकोत्तर स्तर पर इतिहास, गृह विज्ञान, समाज शास्त्र की स्वीकृति, एमकाँम पाठ्यक्रम, एन.सी.सी स्वीकृति बीएड संकाय भवन निर्माण की स्वीकृति आदि शामिल है।
उन्होने बताया कि मुख्य मंत्री से सभी विन्दुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई व मुख्य मंत्री ने सभी विन्दुओं को गम्भीरता से सुनते हुये कार्यवाही का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments