Sunday, January 5, 2025
HomeTrending Nowचम्पावत : तीन किलो 300 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, वाहन...

चम्पावत : तीन किलो 300 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, वाहन भी किया सीज

चम्पावत, एसओजी व चल्थी चौकी, कोतवाली चम्पावत पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को 3 लोगों के कब्जे से 3 किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई गश्ती टीम ने जब स्वाला मन्दिर के पास से वाहन चेकिंग के लिए जब अल्टो कार संख्या UK03TA 1132 को रोका तो उसमें सवार तीन लोग भागने लगे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए

जब कार की तलाशी ली तो तीन लोगों के कब्जे से 03 किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने इस घटना में शामिल कृष्णानन्द मुरारी पुत्र चिन्तामणि मुरारी, निवासी ग्राम मोत्यूराज, कर्णकरायत, थाना लोहाघाट, उम्र-48 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम चरस, तथा ललित सिंह करायत पुत्र स्व0 दीवान सिंह करायत, निवासी कर्णकरायत, थाना लोहाघाट, उम्र-46 वर्ष के कब्जे से 800 ग्राम चरस एवं सुनील जोशी पुत्र विशन दत्त जोशी, निवासी ग्राम बस्तिया, थाना टनकपुर, उम्र-24 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गयी ।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर जब तीनों लोगों से पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह चरस अपने घरों में ही तैयार कर पीलीभीत, बरेली उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जाया जा रहा थे लेकिन इससे ही पहले वह पकड़े गए ।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments