Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowचंपावत : पुलिस ने 2 किलो 506 ग्राम चरस के साथ युवक...

चंपावत : पुलिस ने 2 किलो 506 ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

चंपावत,जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम ने लाधिया नदी पर बने अस्थाई पुल चल्थी से मोटर साइकिल सवार युवक को टीम ने 2 किलो 506 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार नशे के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम लाधिया नदी के पास चेकिंग अभियान चलाए हुई थी कि तभी मोटरसाइकिल संख्या UK06X 8905 को रोका तो बाइक सवार भागने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा कर शाहरुख अली पुत्र कौसर अली, निवासी गोटिया, वार्ड नंबर 11, नूरी मस्जिद के पास, खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 2 किलो 506 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस की पूछताछ में शाहरुख ने बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस खेतीखान, थाना लोहाघाट क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए वह ले जा रहा था । अभियुक्त द्वारा उक्त चरस को अपनी मोटरसाइकिल की तेल की टंकी में दो हिस्सो में पार्टीशन कर छुपा कर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने धारा 8/20/32/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया । पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र उप निरीक्षको सोनू सिंह, प्रभारी चौकी चल्थि, सिपाही मनोज बैरी एसओजी, दीपक प्रसाद एसओजी भुवन वर्मा चौकी चल्थि, दुर्गानाथ एचपीयू, तुलसी प्रसाद एचपीयू, गिरीश पाटनी कोतवाली चंपावत, भुवन पांडेय, सर्विलांस आदि थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments