Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowचमोली : सोल घाटी की लाइफलाइन, थराली डुंगरी घाट मोटरमार्ग 4 दिनों...

चमोली : सोल घाटी की लाइफलाइन, थराली डुंगरी घाट मोटरमार्ग 4 दिनों से बन्द ,पैदल आवाजाही को मजबूर हैं क्षेत्र के ग्रामीण

(गिरीश चंदोला)

चमोली, थराली विकासखण्ड के सोल घाटी के सोलह गांवो का सड़क संपर्क फिलहाल मुख्यालय से कट चुका है बीते 14 जून को बारिश आने के बाद थराली घाट मोटरमार्ग मलबा आने और सड़क पर बोल्डर गिरने के चलते सुबह से ही बाधित चल रहा है समय से पहले मानसून आने के चलते सड़क मार्ग को खोलने में भी पीएमजीएसवाई (pmgsy) विभाग और ठेकेदार को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, बीते चार दिनों से सोल की लाइफलाइन कही जाने वाली थराली डुंगरी मोटरमार्ग मलबा आने से तकरीबन 5 से 6 जगहों पर अवरुद्ध है |

इसमें भी कुछ स्थानों पर सड़क पूरी तरह वाश आउट हो चुकी है | विभागीय अधिकारियों की माने तो सड़क को खुलने में अभी भी 2 से 3 दिन का और समय लग सकता है जबकि जिस गति से सड़क खुलवाने का कार्य दो हल्की जेसीबी मशीनों के भरोसे किया जा रहा है, उस लिहाज से सड़क को खुलवाने में 4 दिन से अधिक का समय लग सकता है
वहीं सड़क अवरुद्ध होने से ग्रामीणों में भी खासा आक्रोश बना हुआ है | ग्रामीण सड़क मार्ग बंद होने के चलते पैदल ही आवाजाही को मजबूर हैं, ऐसे में बड़ी आबादी के इस क्षेत्र के ग्रामीणों में बरसात को देखते हुए आपातकाल स्थिति में डर की स्थिति बनी हुई है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments