Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandचमोली : सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ, चारधाम यात्रा...

चमोली : सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ, चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग, निकाली रैली

गोपेश्वर (चमोली), कोरोना संक्रमण के चलते पूरे उत्तराखंड़ में तीर्थ स्थल, मंदिर आदि बंद रहे, लेकिन अब भू वैकुंठ श्री बदरीनाथ सहित चारों धामों की यात्रा शुरू कराए जाने को लेकर बदरीनाथ धाम में तीथ पुरोहितों, हक हकूकधारियों और स्थानीय निवासियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। धाम के निवासियों ने दूसरे दिन भी नगर में जनाक्रोश रैली निकाली। इस दौरान सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया गया।

चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर बदरीनाथ धाम में लंबे समय से सरकार के विरुद्ध आंदोलन चल रहा है। स्थानीय निवासी बारी-बारी से क्रमिक धरना देकर सरकार का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने चारधाम यात्रा अब तक शुरू न कराए जाने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। आक्रोशित बदरीनाथ वासियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ कर भगवान बदरी विशाल से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। धाम में दूसरे दिन भी जनाक्रोश रैली निकाली गई।

साकेत तिराहे से नगर पंचायत कार्यालय तक आक्रोश रैली में सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। आचार्य विनय डिमरी की अगुवाई में विष्णु सहस्रनाम पाठ भी किया गया। इस मौके पर माणा गांव के प्रधान पीतांबर मोलफा, किशोर सिंह, प्रेम सिंह, गजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह कंडारी, आनंद सिंह बड़वाल, मोहन रावत, राजेश मेहता, धीरज मेहता, बदरी लाल, कन्हैया चौहान, कामेश पंवार आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments