चमोली, जनपद के तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट की मुख्य टनल से अब तक 13 शव मिल चुके हैं। एक शव रैणी इलाके में मिला, इनमें से 34 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है। आपदा आने से पहले टनल के भीतर काम करने गए व्यक्तियों के स्वजन रेस्क्यू में बार-बार बाधा आने से खफा हैं।
शुक्रवार को एक बार फिर से टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया | इसी बीच भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीजी एसएस देशवाल ने शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन और रैणी का दौरा किया। आपदा के दौरान रेस्क्यू करने वाले आइटीबीपी जवानों के मनोबल बढ़ाया। इस दौरान आइटीबीपी के अधीनस्थ अधिकारी और जवान मौजूद रहे, रेस्क्यू आॅपरेशन 13 वें दिन भी जारी है, इस बीच जिन मानव अंग अलजिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किए गए हैं। जोशीमठ थाने पर अब तक कुल 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है।
शव बरामद – 62
अब तक शिनाख्त- 34
मानव अंग बरामद -28
अब भी लापता- 142
गुमशुदगी दर्ज- 204
Recent Comments