Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowचमोली : सड़क के लिए 49 दिन से चल रहा आंदोलन हुआ...

चमोली : सड़क के लिए 49 दिन से चल रहा आंदोलन हुआ उग्र, विशाल रैली में महिला आंदोलनकारियों ने दिखाया जोश

चमोली, जनपद चमोली के घाट क्षेत्र के लोग पिछले 49 दिन से आंदोलनरत हैं परन्तु प्रदेश सरकार के कान तक उनकी आवाज आज तक नहीं पहुंची और गुस्साये गांववासी आक्रोशित होकर सड़क पर उतर पड़े | चमोली के घाट में डेढ़ लेन सड़क के लिए चल रहे आंदोलन के तहत आज स्थानीय लोगों ने घाट बाजार में रैली निकाली।

शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने विशाल रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन रैली में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की हिस्सेदारी दिखी। महिलाओं ने पूरे जोश के साथ रैली में भाग लिया। घाट-नंदप्रयाग सड़क डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर 49 दिन से आंदोलन चल रहा है, जबकि अनशन पर लोग 12 दिन से बैठे हुए हैं। इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने घाट बाजार में दो बार फ्लैग मार्च निकाला। आंदोलन पर बैठे लोगों ने इस पर आक्रोश जताया और कहा कि यह फ्लैग मार्च आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास है।

व्यापार संघ के अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि प्रशासन खौफ पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाल रहा है, जबकि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मांग के समर्थन में बाजार में रैली निकाली गई। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखा जाएगा। आमरण अनशन पर बैठे व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी ने मांग को लेकर प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा है। वहीं अनशनरत लोगों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है।

डॉक्टरों ने उन्हें शीघ्र उपचार देने की बात कही है। सड़क निर्माण को लेकर उस्तोली प्रधान महावीर सिंह बिष्ट, व्यापार संघ के सदस्य सुरेंद्र सिंह कठैत और पूर्व प्रधान दिनेश नेगी पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। जबकि व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, इस आंदोलन को लगातार ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है। बंगाली, उस्तोली, सेंती और चाका मोठा गांव के ग्रामीणों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र मांग पूरा करने की मांग उठाई। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट के डा. मनोज शाह ने बताया कि अनशनकारी दिनेश और महावीर के शरीर में कमजोरी आ गई है, लिहाजा उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments