Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowदुष्कर्म पीड़िता से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष, एसएसपी को निर्देश- मामले...

दुष्कर्म पीड़िता से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष, एसएसपी को निर्देश- मामले की हो गंभीरता से जांच

देहरादून, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने रायपुर में मैजिक मे हुए दुष्कर्म पीडिता से मिलकर एसएसपी को मामले की गम्भरीता से जांच के निर्देश दिये।
शुक्रवार यहां रायपुर क्षेत्र में टाटा मैजिक में दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लिया है उन्होंने मामले की पीड़िता (उम्र 19 वर्ष) से मुलाकात कर उससे जानकारी ली और चिकित्सकों से पीड़िता के स्वास्थ्य इत्यादि की जानकारी ली। महिला आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता के परिजनों से भी मिलकर बात की तथा पीड़िता का उपचार कर रहे चिकित्सकों से पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता का स्वास्थ्य ठीक है। पीड़िता का मेडिकल कर लिया गया है आज उसकी रिपोर्ट आ जायेंगी। घटना की जानकारी मिलने पर महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसएसपी अजय सिंह से फोन पर वार्ता करते हुए गंभीर जांच के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि घटना की गम्भीरता से जांच होनी चाहिए, सभी सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जाए तथा मामले में जल्द से जल्द पीड़िता के 164 के मजिस्ट्रियल बयान कराए जाए। घटना की जांच में दोषी पाए जाने वाले के आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है। इस दौरान कोरनेशन अस्तपाल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी एस चौहान, चिकित्सक नीलम जंगपांगी व अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments