Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowभाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने दिवंगत विधायक शैला रानी की बेटी ऐश्वर्या...

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने दिवंगत विधायक शैला रानी की बेटी ऐश्वर्या रावत से कि मुलाकात। साथ मिलने की जगी उम्मीद

रुद्रप्रयाग- आखिरकार भाजपा सभी नाराज दावेदारों को मनाने मे सफल होती दिखाई दे रही है। टिकट वितरण के बाद से ही राजनीतिक परिदृष्य से नदारद दिख रही दिवंगत शैला रानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत को भी भाजपा मनाने में कामयाब हो गयी। रविवार को अगस्त्यमुनी में ऐश्वर्या रावत व भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल व संगठन पदाधिकारियों की मुलाकात के बाद अब ऐश्वर्या रावत के भी समर्थकों सहित भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिये वोट माँगने की उम्मीद नजर आ रही है। दोनों के बीच गिला शिकवा भोजन की टेबल पर एक साथ बैठते ही खत्म होना बताया जा रहा है।
रविवार शायँ भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने दिवंगत विधायक शैला रानी के अगस्त्यमुनि स्थित आवास पर पहुंच कर उनकी पुत्री ऐश्वर्या रावत से मुलाकात की। व उनकी नाराजगी दूर कर पार्टी हित में एक साथ आने का आग्रह किया। इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी सहित संगठन के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी भी उनके साथ थे।
मिली जानकारी के अनुशार कल शाम को ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी ऐश्वर्या रावत के आवास पर पहुंचे थे हरीश रावत द्वारा ऐश्वर्या रावत के साथ हुई मुलाकात को देखते हुये भाजपा प्रत्याशी सहित अन्य नेता रात को ऐश्वर्या रावत के घर रात्रि भोजन पर पहुँच गये। बताया जा रहा है कि भोजन की मेज पर दोनों के बीच टिकट बँटवारें के बाद चल रहे सभी गिले शिकवों पर विराम लग गया। इस मुलाकात के बाद ऐश्वर्या रावत के भाजपा के पक्ष में होने के कयास लगाये जा रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments