Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowप्रापर्टी की खातिर सौतेली मां ने की थी बेटी हत्या, शव के...

प्रापर्टी की खातिर सौतेली मां ने की थी बेटी हत्या, शव के किये थे दो टुकड़े, वर्ष 2018 दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में हुई थी घटना

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी दून में वर्ष 2018 के फरवरी माह में देहरादून जनपद के कोतवाली के खुड़बुड़ा मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। एक सौतेली मां ने संपत्ति की खातिर बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। इतना ही नहीं उसने खुखरी से शव के दो दुकड़े भी कर दिए थे। किसी को इसका पता न चले इस लिए वह गुमराह करती रही, लेकिन मोबाइल की काल डिटेल ने सारे राज खोल दिए थे। वहीं, अभी मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय देहरादून में ट्रायल चल रहा है।

कोतवाली देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले के अंसारी मार्ग की रहने वाली प्राप्ति सिंह (21 वर्ष) पुत्री स्व अजीत सिंह शहर के एक इंस्टीट्यूट से एयरहोस्टेस का कोर्स कर रही थी। 7 फरवरी 2018 सुबह से प्राप्ति का मोबाइल फोन बंद आने लगा था।नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों ने प्राप्ति की सौतेली मां मीनू से मोबाइल बंद होने का कारण पूछा तो उसने बताया था कि वह (प्राप्ति) इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली गई है। सौतेली मां ने पटेलनगर कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी
पुलिस ने जब मीनू और प्राप्ति के मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो झूठ से परदा उठ गया। मां-बेटी के मोबाइल की लोकेशन 6 फरवरी शाम से 7 फरवरी सुबह तक अंसारी मार्ग पर ही मिली थी। पुलिस ने जब मीनू से सवाल किए तो उसने गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस की सख्ती से पूछताछ में मीनू ने सच उगल दिया। बताया कि उसने ही प्राप्ति का कत्ल किया और शव घर में ही है |
पुलिस को बाथरूम से सटे स्टोर रूम में प्राप्ति का शरीर दो टुकड़ों में मिला था। पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल सामान भी बरामद कर लिया था। जांच में सामने आया था कि सौतेली मां की बेटी से प्रापर्टी को लेकर अनबन चल रही थी। बताया गया कि सौतेली मां ने पहले भी बेटी के कमरे में आग लगाकर जान लेने की कोशिश की थी। युवती के पिता की मौत पहले हो चुकी थी।

 

होटल के कमरे में मिला नोटरी विक्रेता का शव

हल्द्वानी, रोडवेज बस स्टेशन के पास एक होटल में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तहसील में नोटरी बेचने का कार्य किया करता था।

जानकारी के मुताबिक देवकीनंदन जोशी (40) निवासी ग्राम हरिपुर जमन सिंह तहसील में दरखास्तों, प्रार्थना पत्रों और अन्य दस्तावेजों को लिखने का काम करने वाले अपने भाई किशन चंद्र का सहयोग करता था,
शुक्रवार को वह तहसील जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इसकी सूचना परिजनों ने भोटिया पड़ाव पुलिस को दी थी। सर्विलांस जांच में मृतक की लोकेशन डीके पार्क पाई गई। पूछताछ के बाद पता चला कि देवकी नंदन ने शुक्रवार दोपहर होटल में कमरा लिया था।
शनिवार दोपहर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल और मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी जगदीप नेगी की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर देवकी नंदन फर्श पर पड़ा हुआ मिला।

पुलिस के मुताबिक मृतक ने अपने दोस्त को फोन कर सुसाइड करने की जानकारी दी थी। कमरे में शराब की बोतल और सल्फास मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments