Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandखाद्य प्रसंस्करण व पेयजल को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री से मिले महाराज,...

खाद्य प्रसंस्करण व पेयजल को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री से मिले महाराज, उत्तराखण्ड़ आने का दिया न्यौता

देहरादून, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में खाद्य प्रसंस्करण एवं पेयजल को लेकर विस्तृत चर्चा की।

प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण एवं पेयजल की समस्याओं को लेकर प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की।

मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने उन्हें बताया कि प्रदेश में अनेक उपयोगी फसलों का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रामदाना, भापर तथा किनवा जैसे खाद्यान्नों जिनसे बड़ा आर्थिक लाभ होता है। ऐसी फसलों को उगाया जा सकता है।

कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल को बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है। पुराने स्रोतों मैं हालांकि पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। लेकिन उनमें नए कनेक्शनों को जोड़ने से पानी की कमी पढ़ सकती है। इसलिए नए स्रोतों को चिन्हित कर उनसे भी पेयजल लाइनों को जोड़ा जाए। ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे।

श्री महाराज के सुझाव पर सहमति जाहिर करते हुए केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह दीर्घकालीन योजना है। इसलिए उनका यह सुझाव उचित है निश्चित रूप से इस दिशा में कार्य होगा।

श्री महाराज ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें उत्तराखंड आने का भी निमंत्रण दिया। महाराज के निमंत्रण पर खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि वह शीघ्र ही उत्तराखंड आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments