Sunday, January 5, 2025
HomeTrending Nowकेंद्र सरकार ने कुंभ को लेकर जारी की गाइडलाइन, श्रद्धालुओं को रखना...

केंद्र सरकार ने कुंभ को लेकर जारी की गाइडलाइन, श्रद्धालुओं को रखना होगा ध्यान

देहरादून, केंद्र सरकार ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे हेल्थ केयर वर्कर को ही कुंभ मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात करें, जिन्हें वैक्सीन दे दी गई हो। साथ ही कुंभ मेला में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। गाइडलाइन में अमरनाथ यात्रा का उदाहरण भी दिया गया है।

इसके साथ ही कोरोना नेगेटिव मेडिकल सर्टिफिकेट लाना भी जरूरी होगा। गाइडलाइन में गर्भवती महिलाओं 65 साल से अधिक उम्र के लोगों 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को महाकुंभ में नहीं आने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आज कुंभ को लेकर किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ के अधिकांश काम पूरे हो गए हैं, जो काम किए जा रहे हैं वो सुव्यवस्थित तरीके से हो रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

बाहरी लोगों के सत्यापन में जुटी पुलिस

आगामी कुंभ शुरू होने से पहले एलआईयू सभी बाहरी लोगों के सत्यापन में जुट गई है, अब तक चार हजार से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है। कुंभ मेला पुलिस सुरक्षा को लेकर किसी तरह से ढील देने की मूड में नहीं है। बाहरी लोगों का सत्यापन कुंभ मेला एलआईयू की ओर से गोपनीय तरीके से किया जा रहा है।

जानकारी जुटाई जा रही है कि संबंधित व्यक्ति कितने वक्त से रह रहे हैं, किसी भी राज्य या जिले का पहचान पत्र है या नहीं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ऋषिकुल समेत दस जगहों पर घुमंतू जाति के लोगों के अलावा होटल, लॉज और धर्मशाला में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 23 जनवरी तक कुल 4150 बाहरी व्यक्ति को कुल सत्यापन हो चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments