Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandकिसान मजदूरों का शोशण करने में जुटी केन्द्र सरकार- नौटियाल

किसान मजदूरों का शोशण करने में जुटी केन्द्र सरकार- नौटियाल

रुद्रप्रयाग- अखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन का आज रुद्रप्रयाग में शुभारम्भ हुआ। सम्मेलन के प्रथम दिवस केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनपद भर से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने संगम बाजार से रुद्रा बैंड तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
का. किशोरी सिह़ सजवाण नगर में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के प्रथम सत्र में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री का. गंगाधर नौटियाल ने कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुये कहा कि 2014 से केन्द्र में बैठी सरकार केवल पूंजीपतियों को संरक्षण देने में जुटी है। सरकार मजदूर व किसानों का जमकर सरकार शोषण करने पर तुली है।
उन्होंने कहा कि देश के 500 से अधिक किसान संगठनों के एक साल के धरने प्रदर्शन के सामने सरकार को क्षुकना पड़ा व किसान विरोधी कानून वापस लेने को सरकार को मजबूर होना पडा।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश में महगाई चरम पर है । देश की कानून ब्यवस्था पूर्णतः चरमरा गई है। सम्मेलन में जिला मंत्री ने किसान आंदोलन में मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि का प्रस्ताव पेस किया गया व दिवंगतो के लिये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर का. जय सिंह नेगी, का. राजाराम सेमवाल, सीटू के जिला मंत्री का. वीरेन्द्र गोस्वामी, आशाड़ सिहं, दौलत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments