Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowपूरे विश्व में मनाया जा रहा अयोध्या में राम मंदिर बनने का...

पूरे विश्व में मनाया जा रहा अयोध्या में राम मंदिर बनने का उत्सव, अमेरिका में निकाली गई भव्य कार रैली

वाशिंगन, अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। पूरे विश्व में इस उद्घाटन को लेकर उत्साह है। एक तरफ जहां भारत में रामभक्त उत्साहित हैं वहीं दूसरी तरफ विदेश में रामभक्त अपने अपने तरीके से खुशी व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका में महीने भर तक इस संबंध में उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव की शुरुआत एक विशाल कार रैली से हुई। वॉसिंगटन डीसी के उपनगरीय इलाकों में यह कार रैली निकाली गई।

विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका डीसी’ इकाई के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने कहा, ‘‘हिंदुओं के 500 वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम मंदिर का उद्घाटन (मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा) किया जा रहा है और हम इसी खुशी में अगले साल 20 जनवरी को लगभग 1,000 अमेरिकी हिंदू परिवारों के साथ वाशिंगटन में एक ऐतिहासिक उत्सव आयोजित कर रहे हैं। उत्सव में राम लीला आयोजित की जाएगी, श्री राम की कथाएं सुनाई जाएंगी, श्री राम की पूजा की जाएगी, भगवान श्री राम एवं उनके परिवार के लिए भजन गाए जाएंगे।’’

 

आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की कवायद हुई शुरू, जाम की समस्या से अब मिलेगी निजात

देहरादून, जाम की समस्या से जूझ रहा आढ़त बाजार अब शिफ्ट हो जायेगा, जिला प्रशासन ने आढ़त बाजार को रेलवे स्टेशन रोड से शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है, जो कि शहर में लगने वाले जाम की मुख्य वजहों में से एक है। नया आढ़त बाजार पटेलनगर में बसाया जाएगा। नए स्थल पर आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के लिए करीब 145 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। एमडीडीए ने नए स्थल पर आढ़त बाजार के विकास के लिए टेंडर भी आमंत्रित कर दिए हैं। इसका लेआउट भी सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आढ़त बाजार शहर का सबसे बड़ा बॉटल नेक है। यहां सड़क के चोक हिस्से को खोलने के लिए कई बार कोशिशें की गईं, लेकिन कोई योजना परवान नहीं चढ़ पाई। ऐसे में एमडीडीए आढ़त बाजार को नई जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही सहारनपुर चौक से लेकर तहसील चौक तक सड़क के 1.55 किलोमीटर भाग को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाना है। ताकि जाम की समस्या को दूर किया जा सके।
नए आढ़त बाजार में 60, 120, 180 व 240 वर्गमीटर के प्लाट तैयार किए जाएंगे। इसी के मुताबिक मुआवजे की गणना की जाएगी। उदाहरण के लिए अगर किसी कारोबारी की आढ़त बाजार में 120 वर्गमीटर की जगह थी और वह नए स्थल पर 60 वर्गमीटर की जगह चाह रहा है तो उसे शेष आकार के हिसाब से मुआवजा देने का प्रविधान किया गया है। नया आढ़त बाजार पटेलनगर में 100 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। इसके लिए पटेलनगर कोतवाली के पीछे की चयनित 7.7 हेक्टेयर भूमि को आवास विभाग को राज्य कैबिनेट ने निःशुल्क हस्तांतरित कर दिया था। इसके साथ ही भू-उपयोग परिवर्तन में लगने वाले शुल्क समेत सड़क चौड़ीकरण के लिए लोनिवि के पक्ष में रजिस्ट्री के स्टांप शुल्क को भी माफ किया जा चुका है। सरकार की ओर से दी गई यह छूट करीब 260 करोड़ रुपये की है। शहर के अन्य क्षेत्रों के आढ़ती भी नए बाजार में स्थल आवंटित करा सकते हैं। इसके लिए शिफ्टिंग (Dehradun arhat market shift) के साथ प्लाट खरीद जैसे दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।

 

किशोरी को बाहर दुष्कर्म करवाने के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह की दो महिला कर्मचारियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

 

‘हल्द्वानी राजकीय महिला कल्याण व पुनर्वास केंद्र (सम्प्रेक्षण गृह) की किशोरी के यौन शोषण मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने दी जानकारी बीते 11 दिसम्बर को किया था औचक निरीक्षण’

देहरादून, जिला नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित बालिका संप्रेषण गृह में एक किशोरी को बाहर ले जाकर दुष्कर्म करवाने के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह की दो महिला कर्मचारियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 11 दिसंबर 2023 को वह हल्द्वानी प्रवास पर थी जिस दौरान उन्होंने उपकारागार हल्द्वानी का निरीक्षण तथा संप्रेक्षण गृह हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया था। जिस पर उन्होंने वहां रह रही किशोरियों से बातचीत की तथा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए औचक निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने एक किशोरी के व्यवहार में कुछ गड़बड़ी मिली।
उन्होंने बताया कि वहां एक किशोरी जो अपनी बात कहना चाह रही थी जिस पर मैंने किशोरी से बात की और किशोरी के द्वारा बतायी हुए कुछ कुछ बात समझ कर मामले की जानकारी हासिल की तथा अपने भ्रमण के उपरांत 12 दिसम्बर 2023 को सचिव महिला एवं बाल विकास श्री हरिचंद सेमवाल व निदेशक श्री प्रशांत आर्या से वार्ता करते हुए उक्त प्रकरण में राजकीय महिला कल्याण व पुनर्वास केंद्र (संप्रेक्षण गृह) में कार्यरत अनुसेविकाओं की जांच करने के लिए निर्देशित किया तथा कहा कि उन्हें पूर्ण अंदेशा है कि वहाँ कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा कुछ गलत कार्य अवश्य चल रहा है।
जिस पर महिला व बाल विकास के सचिव श्री हरिचंद सेमवाल द्वारा कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या को मामले की जानकारी दी तथा जिस पर 16 दिसम्बर को जांच की टीम गठित की गई तथा और वहां तैनात उक्त अनुसेविकाओं को निलंबित किया गया है तथा तैनात होमगार्ड को भी वापस भेज दिया गया।
किशोरियों के साथ दुष्कर्म कराने के मामले में सम्प्रेक्षण गृह हल्द्वानी की दो महिला कर्मचारी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराने व पीडत किशोरी को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों के विरुद्ध महिला आयोग के द्वारा दी गई जानकारी पर तत्काल व ततपरता से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के लिए निर्देशित करने के लिए कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या का आभार व्यक्त किया है।
वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष उक्त मामले को लेकर कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग किसी भी मामले में पीडत महिला या किशोरी के साथ तत्परता से खड़ा है तथा उन्होंने इस मामले के बाद राज्य के सभी सम्प्रेक्षण गृह व नारी निकेतनों में कड़ी निगरानी के लिए सचिव श्री हरिचंद सेमवाल को निर्देशित किया है साथ ही उन्होंने पीड़ित किशोरी की काउंसलिंग व देखरेख कराने के लिए भी निर्देशित किया है।
आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल का कहना है कि यह अत्यंत निन्दनीय व गंभीर विषय है, उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर को दोपहर लगभग 1 बजे मैं जब उस बालिका से मिली थी तो उसकी बातों से मुझे उसके साथ कुछ गलत होने का अंदेशा लग गया था तभी मैंने अगले दिन 12 दिसम्बर 2023 को महिला एवं बाल विकास के सचिव व निदेशक से वार्ता करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जिसपर विभाग द्वारा टीम बना कर जांच की गई तथा आरोपियों को निलंबित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा पीड़िता को न्याय मिलेगा।

 

हार से नही चाहिए घबराना,बल्कि हार से सीख लेते हुए नई ऊर्जा के साथ जीवन मे बढ़ना चाहिए आगे : रेखा आर्या

स्वस्थ्य शरीर से होता है स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण, खेल करता है मदद : रेखा आर्या

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया 7वीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग, खिलाड़ियो का बढ़ाया हौशला

 

देहरादून, खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में आयोजित 7वीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।यह प्रतियोगिता16 दिसम्बर से शुरू हुई जिसका की आज समापन हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 10 देशों के खिलाड़ियो द्वारा प्रतिभाग किया गया था। खेल मंत्री ने कहा कि सभी खिलाड़ियो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया है जो कि सराहनीय है।प्रतियोगिता में भारतीय टीम प्रथम और नेपाल राष्ट्र की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं खेल मंत्री ने जीतने वाले खिलाड़ियो को बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही सम्मानित किया। सभी को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि हारने से घबराना नही चाहिए बल्कि हार से सीख लेते हुए पुनः नई ऊर्जा व जोश के साथ आगे बढ़ना चाहिए।आज खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिसके फलस्वरूप हम स्वयं को फिट और मानसिक रूप से स्वस्थ्य भी रख सकते हैं।

कहा कि जीवन मे शिक्षा का महत्व जितना जरूरी है आज खेल का भी उतना ही है।खेल हमे टीम भावना सिखाता है।आज देश और प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर से ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है और इसे आगे बढ़ाने का काम खेल करता है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी,इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के चैयरमैन ड्रा० एस फारुख जी,आयोजन समिति के सचिव श्री जावेद खान जी, कोरिया के ग्रेड मास्टर श्री वोन योंग ली जी,नेपाल स्पोर्ट्स कॉउंसिल के सदस्य श्री नन्दा बस्याल जी, आयोजन समिति सह सचिव सुश्री हिना हबीब जी सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments