Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowसीबीएसई : 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम हुआ जारी, दून रीजन में...

सीबीएसई : 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम हुआ जारी, दून रीजन में 98.64 फीसद छात्र हुए पास, शीर्ष पर रही सताक्षी गुप्ता

देहरादून, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। कोरोनाकाल में इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी ऐसे में बोर्ड ने छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश डीएसबी स्कूल की सताक्षी गुप्ता ने 99.60 फीसद अंक हासिल कर शीर्ष पर जगह बनाई है। कोरोना के बीच जारी हुए परिणाम में 98.6 फीसद छात्र- छात्राएं पास हुए हैं।

कोरोनाकाल के चलते इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी थी। बिना परीक्षा के बोर्ड ने 40, 30, 30 के फार्मूला पर तैयार किया है। जिसमें 40 फीसद अंक दसवीं और 30- 30 फीसद अंक 11वीं एवं 12वीं से लिया गया है। सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि देहरादून रीजन के परिणाम में पिछले तीन सालों के मुकाबले इस साल 15.42 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 एवं उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। यहां 822 माध्यमिक स्कूलों में 71063 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें उत्तराखंड के 486 एवं यूपी के 336 स्कूल हैं। जिनमें से 67421 नियमित एवं 3642 प्राइवेट छात्र थे। स्कूलों के 64531 परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 63654 छात्रों ने परीक्षा पास की। रणबीर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताया कि परिणाम बनाने में पूरी पारदर्शीता एवं गाइडलाइन का पालन किया गया है। जिन स्कूलों का परिणाम कुछ कमियों की वजह से रोका गया है वह एक हफ्ते की भीतर जारी कर दिया जाएगा। बताया कि दसवीं का परिणाम भी जल्द जारी किया जाएगा।

 

अपना रिजल्ट इस तरह करें पता

सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नई वेबसाइट के विकल्प पर क्लिक करें। रोल नंबर फाइंडर पर क्लिक करें। कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध है। वेबसाइट में मांगी जा रही जानकारी साझा करने के बाद छात्र को उनका रोल नंबर मिल जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments