BSE 10th 12th result 2021 : 22 जुलाई को तय होगा कब आयेगा 12वीं का रिजल्ट, कल बोर्ड के सभी कार्यालय करेंगे रिजल्ट की तैयारी सीबीएसई की ओर से आज यह जानकारी दी गयी है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि निर्धारित करने के लिए 22 जुलाई अंतिम तारीख है. उस दिन यह तय हो जायेगा कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब आयेगा.
बोर्ड ने संबंद्ध स्कूलों को पत्र लिखकर यह कहा है कि कल 21 जनवरी को सीबीएसई बोर्ड और स्कूल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने में व्यस्त होंगे. बोर्ड के कार्यालय खुले रहेंगे और स्कूलों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. सभी क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे.
गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की गयी. विद्यार्थियों के हाफ ईयरली एग्जाम, माॅक टेस्ट आदि के आधार पर इस वर्ष रिजल्ट घोषित किया जायेगा.
July 22 will be the last date for finalising the class XII result. The office will remain closed on July 21 on the occasion of Eid-Al-Adha: Central Board of Secondary Education pic.twitter.com/QzjknSlzmZ
— ANI (@ANI) July 20, 2021
सीबीएसई ने घोषणा की है इस वर्ष डिजी लाॅकर के जरिये भी मार्कशीट प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए विद्यार्थियों को डिजी लाॅकर में एकाउंट बनाना होगा. इसके अलावा सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट पर तो रिजल्ट उपलब्ध होगा ही.Posted By : Rajneesh Anand
Recent Comments