Wednesday, September 25, 2024
HomeTrending Nowकेंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा

केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा

हरिद्वार, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल(ठभ्म्स्), रानीपुर, हरिद्वार के आरोपी प्रधानाचार्य को शिकायतकर्ता से 30,000 रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के दौरान गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल, रानीपुर, हरिद्वार के आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि आरोपी ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल, रानीपुर, हरिद्वार में गार्ड, स्वीपर एवं माली जैसे संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए उनके पर्यवेक्ष के माध्यम से 10,000 रु. प्रति माह की रिश्वत मांगी थी।
आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले 10 महीनों के लिए 08 कर्मचारियों हेतु 80,000/- रु. की रिश्वत की मांग की (लगभग 1,000/- रु. प्रति व्यक्ति प्रति माह)। परस्पर बातचीत के पश्चात, आरोपी, रिश्वत की राशि को 50,000-60,000/- रु. तक कम करने पर सहमत हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को 30,000 रु. की रिश्वत की आंशिक राशि मांगने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।
सीबीआई ने आरोपी के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी को आज सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

अब बाजार की प्रत्येक गतिविधि पर होगी नजर, व्यापारियों ने डीएम का किया धन्यवाद

देहरादून, जनपद स्थित पल्टन बाजार के व्यापारिक संगठनों ने बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकार कर उनकी कई वर्षो से पल्टन बाजार में सुरक्षा के दृष्टिगत बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की चली आ रही मांग पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल स्वीकृति दिए जाने तथा जनमानस की सुरक्षा एवं जनहित से जुड़े संवेदनशील मामलों पर त्वरित एक्शन लेने की कार्यप्रवृत्ति को व्यापारियों ने सराहा तथा जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनमानस एवं व्यापरियों की सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापरियों की लम्बे समय से पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की आ रही मांग पर जिलाधिकारी ने त्वरित स्वीकृति प्रदान करते हुए देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा तथा अन्टाईड फंड से धनराशि प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी।
वहीं जनपद देहरादून डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मोटरसाईकिल से शहर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पल्टन बाजार का भी निरीक्षण किया गया था, तथा सीएनआई चौक के पास पिंक बूथ स्थापित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक नगर को दिए गए थे, जिसके लिए जिलाधिकारी ने लगभग 1.37 लाख की धनराशि स्वीकृत पूर्व में ही कर दी गई है। अब पिंक बूथ के बाद सीसीटीवी से लैस हो पल्टन बाजार जाएगा।

ज्ञातव्य है कि व्यापारियों की विगत कई वर्षो से पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरै लगाने की मांग थी जिसके लिए वे स्मार्ट सिटी से लेकर कई स्तरों पर अनुरोध कर चुके थे, किन्तु इस पर किन्ही कारणों से निर्णय नही हो पाया था, जिलाधिकारी के सम्मुख उन्होंने अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर स्वीकृति देते हुए पुलिस विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा तथा अन्टाईड फंड से धनराशि स्वीकृति प्रदान करने की सहमति दी।

 

लोकतंत्र, मानवाधिकार और समतामूलक समाज संविधान के मूलाधार हैं : सोमवारी लाल उनियाल

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से आज शाम को भारतीय संविधान के फिल्म की श्रंखला के सातवें एपिसोड का प्रदर्शन सभागार में उपस्थित लोगों के मध्य किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान और संवैधानिक मूल्यों पर आधारित इस सुपरिचित फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में फिल्म प्रदर्शन से पूर्व अतिथि वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार सोमवारी लाल उनियाल ’प्रदीप’ ने अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। सोमवारी लाल उनियाल ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय संविधान के मूलाधार लोकतंत्र, मानवाधिकार और समतामूलक समाज रचना है। संविधान प्रदत्त मौलिक अधकारों में मुख्यतः स्वतंत्रता, समानता और अभिव्यक्ति का अधिकार है। इन अधिकारों को अक्षुण बनाए रखने के लिए लोकसभा, कार्यपालिका और न्यापालिका के अलावा प्रेस के रूप में एक चौथा स्तम्भ भी है जिसको मिलाकर हमारे संविधान ने चौखंबा राज की अवधारणा को परिकल्पित ही नहीं किया बल्कि उसे मूर्तरूप भी दिया है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती संवैधानिक आदर्शों के अनुरूप व्यवस्था निर्माण की है। विशेष रूप से मीडिया की आजादी पर प्रश्नचिह्न लगना चिंताजनक है। श्री उनियाल ने आगे यह भी कहा कि कार्यपालिका के क्रियाकलापों को लेकर समय-समय पर सर्वाेच्च न्यायालय की टिप्पणियों से हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को सबक लेने की महत्वपूर्ण जरूरत है।
फिल्म प्रदर्शन के बाद सफ़दर हाशमी के नाटक औरत नाटक का शानदार मंचन किया गया। नाटक में गायत्री टम्टा, मेघा, पंकज, विनीता ऋतुंजया, हिमांशु बिम्सवाल, शेखर डंगवाल, ,अमित, सुधीर,, प्रियांशी, संजना, उपासना, सैयद अली, सतीश धौलाखंडी व धीरज रावत ने उत्कृष्ट अभिनय किया ।
इस नाटक के जरिये यह दिखाने का प्रयास किया गया कि महिलायें आज हर क्षेत्र में आगे हैं फिर भी पुरुष प्रधान समाज उनकी प्रगति में बाधा पैदा करता है। उनकी मानसिक, शारीरिक, नैतिक और बौद्धिक क्षमता समृद्ध होने के बाद भी भी उनकी स्थिति शोचनीय बनी हुई है। उसे क़दम-क़दम पर शोषण और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।उसकी पढने-लिखने और आगे बढ़ने की आकांक्षाओं को भी सीमित किया जाता है। दहेज के लिए भी औरतें प्रताड़ित होती रहती हैं।
कार्यक्रम के आरम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम का संचालन इप्टा के उत्तराखण्ड अध्यक्ष डॉ. वी. के. डोभाल ने किया। इस अवसर पर सुंदर बिष्ट, सहित शहर के अनेक रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, सहित दून पुस्तकालय के कुछ युवा पाठक उपस्थित रहे।

 

तेज एवं लापरवाही से जाती स्कूल बस ने ऑटो को रौंदा

“प्रेमनगर क्षेत्र में हुई इस भीषण दुर्घटना में ऑटो चालक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल”

देहरादून, थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत भारतीय सैन्य अकादमी के नजदीक तेज एवं लापरवाही से गुजरती हुई स्कूल बस ने ऑटो को रौंद डाला, बस का चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है I दुर्घटना में घायल हुए ऑटो चालक सहित दो लोगों को तत्काल चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया, बाद में ऑटो चालक की मृत्यु हो गई I
थाना प्रेमनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत डॉक्टर बोहरा वाली सड़क के पास प्रेमनगर से आईएमए की तरफ़ जा रहे ऑटो संख्या यूके-07TD-4974 को विपरीत दिशा से आ रही एक निजी स्कूल बस संख्या Uk07 PA-5331 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक एवं ऑटो में बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा दोनो घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त हायर सेंटर के लिये रैफर किया गया। घायलों के परिजनों द्वारा घायल दोनो व्यक्तियों को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान घायल ऑटो चालक सिद्धार्थ सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी डीएल रोड, देहरादून(उम्र 22) वर्ष की मृत्यु हो गई तथा गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति अमन निवासी हिमाचल प्रदेश का उपचार चल रहा है। ऑटो को टक्कर मारने वाली निजी स्कूल बस का चालक मौके पर बस को छोडकर फरार हो गया है I पुलिस ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है और फरार बस चालक की तलाश की जा रही है I शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments