चरस तस्करी में लिप्त मोटर साइकिल को किया सीज
नियमित चैकिंग में रैंगल बैंड के समीप दबोचा गया आरोपी
चंपावत, जिले में पुलिस ने पाटी में एक किलो 800 ग्राम चरस सहित एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस की ओर से चरस तस्करी में लिप्त मोटर साइकिल वाहन को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना पाटी पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र अंतर्गत रैंगल बैंड के पास नियमित चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल संख्या यूके ०3-9005 में सवार किरन अर्जुन (23) पुत्र जगदीश लाल, निवासी ग्राम छीड़ा, बंटोली, थाना लोहाघाट के कब्जे से एक किलो 800 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पाटी थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20/60 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह चरस स्वयं ही अपने घर में तैयार की तथा वह चरस को हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली आदि क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद, विनोद कुटियाल, हरीश सिंह आदि शामिल रहे।
Recent Comments