Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandदशहरा मेले में ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, एक...

दशहरा मेले में ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, एक आरोपी गिफ्तार दो अभी भी फरार

देहरादून, परेड ग्राउंड में दशहरा मेले बड़े धूम-धाम से मनाया गया, मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी भी रावण दहन के लिए परेड ग्राउंड पहुंचे हुए थे, इसी के चलते यह जोन प्राइवेट ड्रोन के लिए प्रतिबंधित किया गया | लेकिन जैसे ही रावण दहन हुआ तो वहां पर एक ड्रोन भी मंडराने लगा पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी तो इस ड्रोन को जब्त कर लिया गया | ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है, पुलिस ने ड्रोन को सीज करते हुए आरोपी रोहित सिंह निवासी चौड़ पट्टी नल्धुरा थाना थराली जिला चमोली हाल निवासी शिव एनक्लेव नथुवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पूछताछ में पता लगा कि उसके दो और साथी ड्रोन उड़वाने में शामिल थे | बता दें कि दो और साथी मौके से फरार उसका ड्रोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया, उनकी पुलिस तलाश कर रही है.आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधित इलाके में ड्रोन उड़ाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है |

 

 

राजतिलक व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ टिहरी नगर की रामलीला का समापन

 

देहरादून, श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून” द्वारा गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी पुरानी टिहरी की 1952 से होने वाली प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में 21 वर्षों बाद पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया है और इस हेतु देहरादून के टिहरी-नगर के आजाद मैदान अजबपुर कलां दून यूनिवर्सिटी रोड़ में 11 दिन की भव्य रामलीला’ का आयोजन शारदीय नवरात्रों में 15 से 25 अक्टूबर 2023 तक हुआ।
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि रामलीला के समापन दिवस में राम–लक्ष्मण का रावण को युद्ध में हराकर अयोध्या वापस आने के साथ अयोध्या में राजतिलक हुआ। समापन दिवस में 1952 से आजतक के पुराने कलाकारों व उनके परिवार को सम्मानित किया गया, क्योंकि इस रामलीला को 1952 से सफल बनाने में हर एक व्यक्ति का योगदान रहा। कार्यक्रम में सभी पात्रों, समन्वय समिति, स्वयंसेवक समिति, गायक और संगीतकार को रामलीला समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में लेजर शो, Digital Screen, Live Telecast System के साथ पहली बार ‘उड़ने वाले हनुमान’ जैसे दृश्यों के साथ इतनी भव्य रामलीला का सफल आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में अतिथिगणों में सुरेश जोशी , सुशील बहुगुणा, रामलीला समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर, अमित पंत, गिरीश चंद्र पांडे, नरेश कुमार, मनोज जोशी , डा. नितेन्द्र डंगवाल, आदि ने पुरस्कार वितरण कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments