Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowशराब की 450 पेटियां गायब होने का मामला : पुलिस को मिली...

शराब की 450 पेटियां गायब होने का मामला : पुलिस को मिली कामयाबी, आठ गिरफ्तार, ट्रक चालक फरार

(अशोक कुमार पाण्डेय)  अल्मोड़ा/देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस ने टिहरी से हल्द्वानी ले जाई जा रही शराब के गायब होने और खाली ट्रक लावारिस हालत में मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में आठ शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है। 390 पेटी शराब भी बरामद कर ली गई है। मामले का खुलासा करने पर डीजीपी ने अल्मोड़ा पुलिस को 20 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। प्रकरण में अभी मुख्य आरोपी ट्रक चालक फरार है।

प्रभारी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक दिसंबर को विंदेश्वरी एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड बाटलिंग प्लांट डडुआ टिहरी गढ़वाल से ट्रक संख्या यूके 07 सीए 8933 से चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू पुत्र महेश चंद्र जोशी निवासी शेर विजयपुर चमोली 450 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ।

छह दिसंबर तक ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। शराब लदा ट्रक गायब होने पर कंपनी की ओर से द्वाराहाट थाने में तहरीर दी गई। इसके बाद मामले में चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी अनुपम सेमवाल ने बताया कि चालक विजय का फोन नंबर भी नहीं लग रहा था। इसके बाद सरकारी जीपीएस से ट्रक की लोकेशन चार दिसंबर को द्वाराहाट के आस-पास मिली।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इधर शुक्रवार को पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आठ आरोपियों को गायब शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गायब शराब की 450 पेटियों में से 390 पेटी शराब बरामद कर ली गई है। अन्य 60 पेटी शराब की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

जांच में चालक विजय जोशी गैरसैंण निवासी राजेंद्र सिंह और अनिल पंवार के संपर्क में पाया गया। राजेंद्र क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के ठेके चलाता है। साइबर सेल के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर राजेंद्र के करीबी कमल को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि चालक विजय ने ट्रक में रखी शराब राजेंद्र को बेची थी। दूसरे आरोपी अनिल पंवार ने पूछताछ में बताया कि राजेंद्र ने चालक विजय से 450 पेटी अंग्रेजी शराब को छह लाख रुपये में खरीदा था।

गिरफ्तार आरोपी :

राजेंद्र सिंह (36) निवासी ग्राम खेती गैरसैंण(चमोली), हयात सिंह, जयवीर सिंह निवासी ग्राम मालसी (चमोली), बलवंत सिंह निवासी ग्राम खेती, गोविंद सिंह निवासी ग्राम सुगड़ चमोली, हरीश सिंह निवासी खेत, कमल सिंह, अनिल पंवार निवासी ग्राम दिवालीखाल।

पुलिस टीम :

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई नीरज भाकुनी, द्वाराहाट थानाध्यक्ष गौरव जोशी, गैरसैंण थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला, मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक, खीड़ा प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता, एसआई मोहन सिंह, कांस्टेबल सोबन सिंह, दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी, मनमोहन सिंह, भूपेंद्र पाल एसओजीख, कविंद्र, नारायण सिंह आदि रहे |

ये था मामला—
1 दिसंबर को टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर ट्रक संख्या यूके 07सीए 8933 हल्द्वानी हेतु निकला था, लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला। ट्रक में ड्राइवर और उपरोक्त 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी।
इस मामले में आबकारी विभाग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सामने सारा मामला रखा।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने को निर्देशित किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments