Wednesday, December 18, 2024
HomeTrending Nowपति पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश में केस

पति पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश में केस

देहरादून(आरएनएस)।  पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला इलाके में एक महिला को जहर देकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता यासमीन के भाई फरमान अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बहनोई खालिद और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि फरमान अली निवासी पीर वाली गली, थाना मंडी जिला सहारनपुर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। फरमान अली के मुताबिक यासमीन की शादी करीब सात साल पहले खालिद से हुई थी। यासमीन और खालिद के दो बच्चे हैं। फरमान का आरोप है कि खालिद और उसके परिवार वाले यासमीन पर मायके की संपत्ति में हिस्सा लाने का दबाव बना रहे थे। यासमीन के इनकार करने पर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया। आरोप है कि एक महीने पहले खालिद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से यासमीन पर गोली चलाई थी। वह दीवार पर लग गई और यासमीन बाल-बाल बच गई। दीवार पर गोली का निशान अब भी मौजूद है। ताजा घटना बीते 12 नवंबर की है। आरोप है कि पति खालिद, सास शाहिना और ससुर जाबिर ने मिलकर सब्जी में जहर मिलाकर यासमीन को खाने के लिए दिया। सब्जी खाने के बाद यासमीन को उल्टियां होने लगीं और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसने तुरंत अपने मायके और पुलिस को सूचना दी। दून में रहने वाला एक रिश्ते का भाई पहुंचा। तब यासमीन घर में बेहोशी की हालत में मिली। कमरे में गिरी हुई सब्जी से जहरीली गंध आ रही थी। यासमीन को तुरंत राजकीय दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

 

ऊर्जा भवन में अवर अभियंता संवर्ग की 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आन्दोलन

‘यूपीजेईए द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करेगा सत्याग्रह’

देहरादून, उत्तराखंड़ पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए) द्वारा ऊर्जा भवन मुख्यालय में अवर अभियंता संवर्ग की जायज 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आन्दोलन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सत्याग्रह किया जाएगा।
यूपीजेईए के सदस्य प्रदेश भर में यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने, 30.09.2005 तक सेवा में आये अवर अभियंताओं को जीपीएफ का लाभ दिए जाने, नवनियुक्त अवर अभियंताओ को टैरिफ सुविधा अनुमन्य किये जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में एसोसिएशन द्वारा 23.08.2024 को यूपीसीएल प्रबंधन को दिए गए आंदोलन नोटिस के क्रम में चरणबद्ध तरीके से अपनी जायज मांगो के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है।
केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता मामले में उच्च न्यायालय के अन्तिम निर्णय के अनुसार कार्यवाही करते हुए अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने की मांग की जा रही है। यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा पहले न्यायालय में मामले के लंबित रहने को लेकर हीलाहवाली की जा रही थी और अब अंतिम निर्णय आने के उपरान्त क्लेरिफिकेशन के नाम पर अनावश्यक रूप से मामले को लटकाया जा रहा है। वर्षो से पदोन्नति लटकाए जाने से स्प्ष्ट होता है कि निगम प्रबंधन उत्तराखण्ड मूल के अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है। एसोसिएशन के सदस्यों में इससे भारी रोष है।
केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि एसोसिएशन की यूपीसीएल मुख्यालय में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) आरजे मलिक की अध्यक्षता में वार्ता हुई, जिसमें कोई समाधान नहीं निकल पाया। अतः एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पूर्व निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा भवन मुख्यालय में सत्याग्रह किया जाएगा।
सत्याग्रह में एसोसिएशन के तीनों निगमों के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने समस्त सदस्यों से सत्याग्रह कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने एवं सफल बनाने की अपील की।

गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ‘गुरुपरब’ का भव्य आयोजन

देहरादून, रेसकोर्स में गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा आयोजित सिख पन्त के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ‘गुरुपरब’ का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेक कर लंगर प्रसाद को ग्रहण किया।
गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून द्वारा आज गुरु के दर्शन करने के उपरांत कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी सहित कई गणमान्य भक्तों का ‘ सरोपा ‘ पहनाकर सम्मान किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि गुरुपरब का त्योहार समाज को गुरुनानक जी के त्याग और समर्पण की शिक्षा देता है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने उत्तराखंड सिख फेडरेशन द्वारा 10 वर्षों से रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। थापर ने सिख समाज द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना करी ।
कार्यक्रम में (यूएसएफ) उत्तराखंड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह , महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी व अन्य ने भाग लिया।

 

एडीजी अमित सिन्हा ने वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

एडीजी ने किया वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों को सम्मानित – Janaagaj
देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून में चल रहे पाँच दिवसीय युवा महोत्सव 2024 में राज्य की संस्कृति और पर्यावरणीय जागरूकता को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। इस महोत्सव में वेस्ट वॉरियर्स संस्था के 15 युवा स्वयंसेवकों ने अपशिष्ट प्रबंधन और सामुदायिक जागरूकता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बन पाया और उनकी सराहना की गई। इस उपलब्धि को मान्यता देते हुए, उत्तराखंड के एडीजी अमित सिन्हा ने 14 नवंबर को वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इस सम्मान से यह संदेश दिया गया कि बड़े आयोजनों में कचरा प्रबंधन की अहमियत को समझना और इसे प्रभावी तरीके से लागू करना जरूरी है। युवा महोत्सव में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें 20 से अधिक खाद्य स्टॉल शामिल थे। कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए, वेस्ट वॉरियर्स को एक विशेष स्टॉल दिया गया, जहां उन्होंने कचरे को सही तरीके से प्रबंधित कर उसे एक मूल्यवान संसाधन में बदलने की प्रक्रिया को दिखाया।
सामुदायिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों ने स्टॉल मालिकों और विक्रेताओं के साथ मिलकर कचरे को अलग-अलग करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग बैग वितरित किए और इन बैगों को एकत्रित करके हर्रावाला स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) में भेजा। वहां कचरे को पुनः चक्रित किया गया और पर्यावरण पर कम से कम असर डालते हुए उसे पुनः उपयोग के लिए भेजा गया। संस्था के संयुक्त निदेशक नवीन कुमार सडाना द्वारा बताया गया कि इस अभियान के दौरान 400 किलोग्राम से अधिक सूखा कचरा, हर्रावाला स्थित स्वच्छता केंद्र में भेजा गया, जो कचरा प्रबंधन में सामूहिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण है। संस्था से अवधेश पुंडीर, ओशिनिका, विकास दुबे, विशाल, कमल रावत ,मनीष अनिमेष आदि उपस्थित थे l

 

दून पुस्तकालय में स्कंधा गुसाईं के साथ मंडला बुकमार्क बनाने का सत्र हुआ आयोजित

देहरादून, दून लाइब्रेरी रिसर्च सेंटर में बाल चित्रकला प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को बाल अनुभाग में स्कंधा गुसाईं के साथ मंडला बुकमार्क बनाने का सत्र आयोजित किया गया। स्कंधा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी की 12 वर्षीय छात्रा हैं, और एक मंडला चित्र की कुशल चित्रकार हैं। बुकमार्क बनाने के इस सत्र में हिमज्योति स्कूल,देहरादून के 40 छात्रों ने भाग लिया।
स्कंधा ने सबसे पहले मंडला का आधार बनाने के लिए केंद्र बिंदु और तिर्यक रेखाएँ बनाना सिखाया। इसके बाद, प्रत्येक बच्चे ने अपने बुकमार्क को अपनी पसंद के पैटर्न और डिज़ाइन से चित्रण किया। यह सत्र 14 से 17 नवंबर तक पुस्तकालय में आयोजित 4 दिवसीय बाल कला प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था।
इस प्रदर्शनी का समापन बच्चों के लिए एक अद्भुत पुतुल निर्माण कार्यशाला के साथ होगा। पीएस अजबपुर कलां, पीएस धोरान रोड, सीजेएम, सेंट थॉमस कॉलेज सहित 51 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया है

 

संजय श्रीवास्तव के निधन पर महात्मा खुशीराम वाचनालय ट्रस्ट ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

देहरादून, महात्मा खुशीराम वाचनालय ट्रस्ट के महासचिव संजय श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया l वाचनालय के कक्ष में आयोजित इस शोक सभा में सभी सदस्यों ने स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की l महात्मा खुशीराम वाचनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय बंसल ने कहा कि श्री संजय संस्था के प्रति बड़े निष्ठावान एवं कर्मठता से सहयोग करते थे, वे हमेशा संस्था के सकारात्मक कार्य में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते थे l इस दुख की घड़ी पर स्वर्गीय संजय के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये वाचनालय के ट्रस्टी सदस्य जगदीश बाबला ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का हमारे बीच से चला जाना मुझे असहज कर गया, बाबला ने कहा कि वाचनालय के प्रति संजय की प्रतिबद्धता का शून्यपन हमें हमेशा अखरता रहेगा, श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव के सामाजिक सरोकार को भी याद किया गया l

शोक सभा में विजय बंसल, ब्रिगेडियर केजी बहन, डा. सरस्वती सिंह, जगदीश बाबला, ज्ञानेन्द्र कुमार, राकेश अग्रवाल, वी के शर्मा, पीताम्बर जोशी, काजल जोशी, राजेन्द्र निर्मल के साथ वाचनालय में अध्ययनरत छात्र छात्रायें भी मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments